MP Headlines

जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा द्वितीय वर्ष में नगर से होली हनुमान धाम मंदिर पैदल यात्रा निकली

सैलाना। मानव कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण के पावन उद्देश्य को लेकर  सैलाना खाकी बाबा हनुमान मंदिर से होली हनुमान जी तक  पदयात्रा निकली। धार्मिक भजनों पर नाचते गाते युवा हाथो में धर्म पताका लेकर बड़े ही उत्साह के साथ यात्रा में चल रहे तो साथ में तिरंगा भी यात्रा का आकर्षण था।

यात्रा संचालन कर रहे समिति के  मुरली कसेरा और मंगलेश परमार ने बताया कि पिछले वर्ष इस यात्रा को पहली बार निकाला गया था तब ही अगले वर्ष भी यात्रा निरंतर रखने का निर्णय लिया गया था और आज यह यात्रा दूसरे वर्ष भी अधिक यात्रियों के साथ निकली जा रही हे । यात्रा के पूर्व स्थानीय खाकी बाबा हनुमान मंदिर परिसर में आरती की गई इसके बाद यात्रा का प्रस्थान हुआ ।

यात्रा समिति के  ललित कसेरा और विनोद कसेरा ने बताया कि मानव कल्याण की भावना को लेकर निकाली जाने वाली इस यात्रा में इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया हे यात्रा के दौरान जहा भी यात्रा का स्वागत किया जाएगा उन्हें एक पोधा देकर उसे लगाने एवं बड़ा करने का संकल्प दिया जाएगा साथ ही जहा भी यात्रा का पड़ाव होगा वहा पौधारोपण किया जाएगा ।

यात्रा में शामिल युवाओं में तो जोश था ही पर जिस मार्ग से यात्रा निकल रही थी वहा स्वागत करने वालो में भी उत्साह देखा गया ।
यात्रा की व्यवस्था देख रहे घनश्याम कसेरा और कैलाश कसेरा ने बताया कि यात्रा सैलाना ,पिपलोदा सुखेड़ा होते हुए होली हनुमान पंहुचेगी वहा पहुंचकर दर्शन, महाआरती के पश्चात समिति द्वारा उपलब्ध वाहनों से यात्रियों को वापस आ सकेंगे ।

समिति के अमित ,राजेश ,रवि, दिनेश, संजय ,दीपक ,मुकेश,राजेंद्र राहुल ,गोपाल ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *