रतलाम/ रतलाम जिले के धामनोद सैलाना बायपास मार्ग के समीप गो वंश से भरा एक लोडिंग वाहन पलट गया , जिसमे चार गो वंश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है , जानकारी के अनुसार वाहन में गो वंश को क्रुरता पूर्वक ठूस ठूस कर भर रखा था, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घटनास्थल पर ही चार गो वंश की मौत हो गई। एक गाय को उपचार हेतु चिकित्सक के पास ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया और आरोपी के खिलाफ तत्काल सख़्त कार्यवाही की मांग करने कर अड गए। जिस पर सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली , थाना प्रभारी ने दुर्घटना होने की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खत्म किया।
थाना प्रभारी पहुंचे मौके पर तो मृत गायों की हालत देखकर दर्द छलका और आरोपीयों को चुन चुन कर लाऊंगा और सख्त कार्रवाई करूंगा

थाना प्रभारी अय्युब खान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दुर्घटना की मृत गायों के शवों को देख कर कहा कि जितना दर्द आपको है उतना दर्द मुझे भी है , आरोपी कोई भी हो, चुन चुन कर लाऊंगा और सख्त कार्रवाई भी करूंगा, वाहनों को राजसात की भी कार्यवाही करूंगा। थाना प्रभारी खान और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मृत गायों की अंत्येष्ठि की

Author: MP Headlines



