लाइट हाउस में चयनित सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल, सैलाना का नवीन शैक्षिक तकनीकों और नवाचारों को जानने पीएम श्री विद्यालय और अन्य विद्यालय ने किया भ्रमण
सैलाना। स्कूली शिक्षा में बेहतर कार्य करते हुए अधोसंरचनात्मक उन्नयन के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में भी उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए प्रदेश भर के सीएम राइज स्कूलों में से लाइट हाउस के रूप में चयनित सैलाना के सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल का जिले के पीएम श्री विद्यालयों समेत अन्य विद्यालयों के द्वारा भ्रमण कर विद्यालय में अध्यापन की तकनीकों और नवाचारों को जाना और समझा।
विद्यालय के अकादमिक समन्वयक वैभव दुबे द्वारा दल को विद्यालय का भ्रमण कराया गया। जिसमें प्रार्थना सभा से लेकर सुबह कक्षाओं में होने वाली मॉर्निंग मीटिंग जिसमें विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों का अनौपचारिक संवाद के साथ-साथ रोचक गतिविधियों को देखा। इसके बाद कक्षाओं में अध्यापन की आधुनिक तकनीकों जिसमें स्मार्ट क्लासेस और पैनल के बारे में जानकारी प्राप्त की। और इसके साथ ही विद्यार्थियों को रोचक और नवीन तरीके से सिखाने की प्रक्रिया जिसमें कोल्ड कालिंग,पीयर लर्निंग और विद्यार्थियों का टॉपिक के प्रति ध्यान आकर्षित करने की हुक एक्विटी का डेमो भी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए विद्यालय और कक्षाओं के प्रिंटरिच का भी बारीकी से अध्ययन भ्रमण दल के शिक्षकों के द्वारा किया गया जिसमें कक्षाओं में बनाई गई सब्जेक्ट वाल, छात्र प्रशंसा बोर्ड, आर्ट एंड क्रिटिविटी कॉर्नर, फीलिंग चार्ट और टीएलएम शामिल है। इसके प्रयोग , उपयोगिता और सकारात्मक परिणामों के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया और इसके साथ ही सीएम राइज शिक्षकों के द्वारा तैयार की गयी पाठ योजना के लिए टीचर्स डायरी का भी अवलोकन किया गया।
विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए सीएम राइज विद्यालय में सदनवार वार्षिक समय सारिणी के अनुसार संचालित गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया।
विद्यालय की लाइब्रेरी की व्यवस्था और उसमें किये नवाचारों के बारे में पुस्तकालय प्रभारी श्वेता नागर द्वारा परिचय कराया गया। विद्यालय में संचालित रेडक्रॉस और क्लिकर गतिविधियों के बारे में सुरेश बानिया, इको क्लब गतिविधियों के बारे में पद्मिनी डोडियार , खेल गतिविधियों के बारे मे अशोक सिंह गौर , और इसके साथ ही अन्य संबंधित गतिविधि प्रभारी द्वारा भी दल को जानकारी दी गयी। जिला adpc श्री अशोक लोढ़ा एवं APc श्री सलित्रा द्वारा पूरी प्रक्रिया का अवलोकंन किया गया।
संस्था के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सीएम राइज शासन की महत्वकांक्षी योजना है और इसका सफलतम और उत्कृष्ट संचालन करने वाले विद्यालयों को लाइट हाउस के रूप में चुना गया है जिसमें सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल, सैलाना का भी चयन हुआ है इसका उद्देश्य यह है कि लाइट हाउस विद्यालय अन्य विद्यालयों में भी शिक्षा की नवीन तकनीकों और कौशलों को बढ़ाने में मार्गदर्शक और सहायक सिद्ध होंगे। इसके अंतर्गत 3 सितंबर को शामिल विद्यालयों के भ्रमण दल में कन्या शिक्षा परिसर बाजना, हाई स्कूल रिंगणोद्, हाई स्कूल कोठडी ताल, माध्यमिक विद्यालय सिमलावदा के प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षक शामिल थे..इसी क्रम मे 6 सितंबर को हाई स्कूल नांदलेट, हाई स्कूल कनेरी और पी एम श्री कन्या हाई स्कूल, सैलाना द्वारा भ्रमण किया जाना है।

Author: MP Headlines



