कलेक्टर श्री बाथम ने प्रतिमा संग्रहण तथा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया

रतलाम 12 सितंबर 2024/कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने गुरुवार को विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर गणेश प्रतिमा संग्रहण तथा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हरीश मंडलोई, एसडीएम श्री अनिल भाना, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर आदि साथ थे।

इस दौरान कलेक्टर श्री बाथम ने सेजावता बाईपास स्थित तालाब का निरीक्षण किया। जहां पर विसर्जन किया जा सकेगा। इसके अलावा झाली तालाब तथा अमृत सागर तालाब का भी निरीक्षण किया। जहां पर प्रतिमाओं का संग्रहण किया जाएगा। जिन्हें बाद में निगम द्वारा विसर्जन की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर श्री बाथम ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम तथा निगम आयुक्त को निर्देशित किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp