भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में प्रदेश की कई योजनाओं पर रोक लगने और बढ़ते कर्ज को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र जारी करने के साथ सरकार चुनावी वादों को प्राथमिकता देकर तुरंत पूरा करे। पत्र में लिखा है कि ‘राज्य सरकार ने चुनावों से पहले कई वादे किए थे, लेकिन अब योजनाओं पर रोक और कर्ज के बढ़ते बोझ से प्रदेश की जनता प्रभावित हो रही है।’
उन्होने इस पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा 33 विभागों की 73 से अधिक योजनाओं पर रोक लगाने से प्रदेश के हितग्राहियों के हितों को गंभीर आघात पहुंचा है। इसे जनता के साथ विश्वासघात करार देते हुए योजनाओं पर रोक लगने और कर्ज बढ़ते जाने से जनता पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव पर त्वरित कार्रवाई करने की माँग की है।
जीतू पटवारी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जीतू पटवारी ने सीएम को पत्र में कहा है कि ‘राज्य सरकार ने चुनावों से पहले कई वादे किए थे, लेकिन अब योजनाओं पर रोक और कर्ज के बढ़ते बोझ से प्रदेश की जनता प्रभावित हो रही है। सरकार ने 12वीं कक्षा के टॉपर्स को स्कूटी देने का वादा किया था। पिछले साल 7,790 छात्रों को स्कूटी दी गई थी, जबकि इस साल 25,368 छात्र इस योजना के तहत पात्र हैं। लेकिन इस साल अब तक स्कूटी देने की कोई पहल नहीं की गई है। सरकारी स्कूलों में 12वीं के 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप देने की योजना के निलंबन पर भी सवाल उठाए। ‘पिछले साल 78,641 छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए सहायता राशि दी गई थी, जबकि इस साल यह संख्या बढ़कर 90,000 हो गई है। फिर भी छात्रों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है।’
महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा से जुड़ी “लाड़ली बहना आवास योजना” पर भी पटवारी ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 4.75 लाख महिलाओं की पहली लाभार्थी सूची जारी की गई थी, लेकिन अब तक किसी को भी मकान निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता नहीं दी गई है। हजारों महिलाएं जानना चाहती हैं कि यह योजना कब पूरी होगी? साइकिल योजना के तहत 1.59 लाख विद्यार्थियों को साइकिल न मिलने के कारण पैदल स्कूल जाने की समस्या को भी उजागर किया।
राज्य की वित्तीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पटवारी ने कहा, ’31 मार्च 2024 तक प्रदेश पर 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है। पिछले वित्तीय वर्ष में ही 44 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया, लेकिन जनता से किए गए वादों को पूरा करने में सरकार विफल रही है।’ इस पत्र में जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से माँग की है कि मध्य प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर एक श्वेतपत्र जारी किया जाए और जनता से किए गए चुनावी वादों को प्राथमिकता देकर तुरंत पूरा किया जाए।


- ग्राम सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठन: किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, उत्साह का माहौलसैलाना।सैलाना छेत्र के ग्राम सकरावदा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन…
- विभिन्न तकनीकी समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापनरतलाम। वर्तमान समय में सभी शासकीय कार्यों को ऑनलाईन करने के लिये शासन अपना पूरा जोर लगा रहा है चाहे वो किसी भी विभाग की बात की जाये। उसी श्रंखला में राजस्व विभाग भी समय समय पर नये नये सॉफ्टवेयर व एप्प ला रहा है। जो कि बिना किसी पूर्व सूचना के रातों रात लागू…
- भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान : कांग्रेस जिलाध्यक्ष गेहलोतगेहलोत ने कहा भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान हमारे पूर्वजों ने संविधान बनाकर दिया, वोटों की चोरी किसी कीमत पर नही होने देंगे। ब्लाक कांग्रेस की बैठक उत्साह पूर्वक जिला अध्यक्ष गेहलोतका स्वागत किया सैलाना। सैलाना, सरवन, शिवगढ़ ब्लॉक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस महासचिव रतलाम जिला ग्रामीण…
- आई.टी.आई में ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के तहत प्रवेशरतलाम 29 अगस्त/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम प्राचार्य यू.पी. अहिरवार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में आई.टी.आई में रिक्त स्थानों के विरूद्ध 1 सितम्बर 2025 से 10 सितम्बर 2025 तक ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही होगी। आवेदक रिक्त सीटों की जानकारी विभाग के पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर या संस्थाओं के सूचना पटल पर जाकर देख सकते है एवं अपनी पसंदीदा ट्रेड में रिक्त स्थानों…
- खेल दिवस पर महाविद्यालय में हुए अनेक आयोजनहार भी हमें जीतने का सबक देती है – प्राचार्य डॉ. पाटीदार सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन, खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रक्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रीड़ा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद…
- श्री चैतन्य औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला उज्जैन की वार्षिक बैठक व चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पुनः निर्विरोध मनोनीतईश्वरलाल शर्मा गुणावद अध्यक्ष व अशोक शर्मा घाटाबिल्लोद सचिव मनोनीत उज्जैन। श्री चैतन्य औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला की वार्षिक बैठक व चुनाव रविवार को निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें सर्व सहमति से ईश्वरलाल शर्मा गुणावद वाले को पुनः अध्यक्ष एवं श्री अशोक शर्मा घाटाबिल्लोद वाले को सचिव बनाया गया। पुर्व अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों का…
- उज्जैन लोकायुक्त ने कृषि विस्तार अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ासैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को सैलाना स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मईड़ा (48) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। जैसे ही उक्त घटना…
- भाजपा महिला मोर्चा ने जलाया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतलारतलाम 27 अगस्त 2025 / भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उस बयान पर तिखी नाराजगी जताई है,जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश मे सबसे ज्यादा शराब महिलाएं पीती है। इस बयान को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने बुधवार दोपहर डालुमोदी बाजार चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की उपस्थिति में…
- सैलाना में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का त्योहारप्राचीन चिंताहरण श्री गणपति मंदिर पर हुई महाआरती, दस दिवसीय गणेश उत्सव आरंभ सैलाना। सैलाना नगर में घर-घर विराजे गणेश, श्रीगणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से (संयोग बुधवार) चतुर्थी का दिन बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के प्राचीन चिंताहरण गणपति नाथ मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सवा…
- *किश्तों में संविधान बदलने का खेल**(आलेख : राजेंद्र शर्मा)* संसद के मानसून सत्र की अपेक्षाकृत छोटी अवधि के दौरान ही, अनेक राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार, जहां देश के मूड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, वहीं इसी दौरान देश को दो बड़े सरप्राइज भी देखने को मिले हैं। देश के मूड में बदलाव का अंदाजा इस तथ्य से…
- रतलाम में वोट चोर गद्दी छोड़ महाआंदोलन की रूपरेखा पर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजितनव नियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष गेहलोत का हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया रतलाम/सैलाना/पिपलोदा। रतलाम जिले के पिपलोदा (सुजापुर) एवं जावरा ब्लाक में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, नव नियुक्त रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत की पहली बैठक को संबोधित करते हुए आगामी दिनों जिले में सृजन संगठन संकल्प के तहत आंदोलन…
- सैलाना नगर में धूमधाम से मनाई गई हरतालिका तीजसैलाना। नगर में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर में दो दिन पूर्व से ही महिलाओं ने ब्यूटी पार्लरो व मेहंदी रचाई में व्यस्त रही। इस अवसर पर महिलाओं ने सुहागिनों का रूप धारण किया और पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर पूजा-अर्चना की। हरतालिका तीज हिन्दू धर्म में महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण…
- रतलाम: कलेक्टर जनसुनवाई में 45 आवेदन पर हुई सुनवाईरतलाम 26 अगस्त/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 45 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया…
- भगवान महावीर की जयंती को धूमधाम से मनाईसैलाना। सैलाना नगर में श्री वर्धमान जैन मंडल चेन्नई के वीर सैनिक विपिन भाई शतावत, सिद्धार्थ भाई हितांश भाई एवं अर्हम भाई के सानिध्य में जैन श्वेताम्बर संघ व स्थानकवासी जैन संघ में भगवान महावीर स्वामी का पंचम दिवस पर्व पर्युषण महावीर जन्म वाचन धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर की शिक्षाओं को याद करने…
- महाविद्यालय में बनाए जा रहे हैं “माटी गणेश- सिद्ध गणेश”सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए “माटी गणेश सिद्ध गणेश” कार्यक्रम के तहत मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही है। ज्ञात है कि गणेश उत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता की दृष्टि से संपूर्ण प्रदेश में माटी गणेश के सृजन हेतु दिनांक 20…
- विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आदिवासी छात्रावास में फूड पॉइजनिंग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्रसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आदिवासी छात्रावास में फूड पॉइजनिंग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। इस घटना में एक छात्र की मृत्यु और 14 बच्चों के बीमार होने पर उन्होंने कठोर कार्रवाई और सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। *फूड पॉइजनिंग की…
- दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने प्रदेश के जिला अध्यक्ष को संबोधित कियासैलाना। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने अपने नव संगठन सर्जन संकल्प के तहत मध्य प्रदेश के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस प्रशिक्षण शिविर में संगठन_सृजन के तहत विपक्ष व कांग्रेस के जननेता राहुल गांधी द्वारा प्रदेश के जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक…
- सैलाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्पसैलाना। सैलाना नगर में रविवार को पुलिस थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में गणेश चतुर्थी, तेजा दशमी, डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी और अनन्त चतुर्दशी जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया। *त्योहारों को शांतिपूर्वक…
- सैलाना की बेटी कनिका सोलंकी ने नीट परीक्षा में मारी बाजी मेडिकल कॉलेज में हुआ चयनसैलाना। सैलाना नगर की बेटी कनिका लोकपाल सिंह सोलंकी (शिक्षक) ने नीट (NEET) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज में अपना स्थान पक्का किया है। कनिका को मध्य प्रदेश में 327वीं रैंक प्राप्त हुई है, जिससे उन्हें डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में एडमिशन मिला है। *प्रथम प्रयास में मिली सफलता*…
- फोटो खिंचवाने के दौरान नदी में गिरी युवती की सर्चिंग जारीरतलाम। गांव अंगेठी स्थित मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाने के दौरान 17 साल की काजल परिहार नदी में गिरी थी। युवती की सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं एसपी श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर बद्री मंडलोई के साथ अभिषेक बैरागी, यश तोमर, दिनेश…

Author: MP Headlines



