उज्जैन/सैलाना। उभरता राठौर समाज मिशन के तहत राठौर समाज की राजधानी सीहोर में इस बार का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 10.30 बजे हिमांशु पैलेस गार्डन गर्ल्स कॉलेज भोपाल नाका सीहोर मप्र पर होगा। यह स्वप्रेरणा से सामूहिक अभिभावकता के भाव से सन 2017 से निरंतर हो रहा है। इस बार भी बाबा महाकाल की कृपा से सीहोर में शानदार होगा।
अब तक मप्र के 10 वी और 12 वी में 90 से अधिक अंक लाने वाले 100 से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। जिनका सम्मान किया जाना है।
हर वर्ष प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले को एक लाख तथा जिले की मेरिट में आने वाले को पांच पांच हजार तथा सभी 90 अंक पाने वालों के एक एक हजार का नगद शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जाता है। मन में भाव था सीहोर में आयोजन हो। यह विचार जब अंकुर राठौर से साझा किए तब आपने सहज ही गार्डन उपलब्ध करने वा यथायोग्य सहयोग की बात कही। और कहा कि सीहोर में ही आयोजन हो। वहीं क्षत्रिय राठौर समाज सीहोर के महामंत्री जितेंद्र राठौर के प्रयास से अध्यक्ष श्री सतीश राठौर से चर्चा कर आयोजन करने की सहर्ष जिम्मेदारी लेकर मन भावविभोर कर दिया। आने वाली पीढ़ी के बेहतर निर्माण की यह धारा निरंतर प्रवाह मान होकर श्रेष्ठ समाज का परचम लहराएगी। यह प्रयास पीढ़यों तक स्मरणीय होगा।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को मिल रहे नए आयाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादवनए कार्यों में सहकारी समितियों को दी जा रही है प्राथमिकता युवाओं को स्वावलंबी बनाने का सशक्त माध्यम हैं सहकारी समितियां युवाओं को दिए सहकारिता के मूल मंत्र किसी भी काम में सफल होने के लिए जरूरी है मजबूत आत्मविश्वास सफलता के लिए कार्य अनुभव और उसके संबंध में जानकारी आवश्यक सहकारिता को लेकर लागू…
- गजब का घोटाला, 24 लीटर पेंट पोतने में लगे 443 मजदूर और 215 मिस्त्रीसोशल मीडिया पर सामने आया बिल तो घोटाले की खुली पोल जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी, राशि वसूली करने का निर्देश ब्यौहारी के शासकीय हाईस्कूल संकदी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया में गजब का घोटाला शहडोल। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में एक गजब का घोटाला सामने आया है। शहडोल के स्कूल की रंगाई-पुताई व मरम्मत के…
- गुप्त नवरात्रि पर श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ और हवन आयोजीतसैलाना/रतलाम। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी पर सर्वहितार्थ, सर्व कल्याण व सभी के लिये आरोग्यता की भावना के साथ ज्योतिष शिक्षण जन कल्याण समिति व वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ क़े विप्रबन्धुओ ब्राह्मणदेवो द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिनः की पूर्ण कामना सहित श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ व आरोग्यता हेतु दिव्य औषधियों द्वारा हवन का आयोजन…
- समुद्री सीप से मोती उत्पादन की दी जानकारीसैलाना। रतलाम पीएम श्री विद्यालय में ” 21वीं सदी के कौशल ” अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहे हैं, जिसके द्वितीय चरण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलोदा में आयोजित प्रशिक्षण में आज ” नायक मोती उत्पादन केंद्र” नौलखा- (पिपलोदा ) द्वारा समुद्री सीप से मोती उत्पादन की प्रक्रिया को बताया गया। जिसमें समुद्री…
- अंबेडकर मंडल की नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जताया आभाररतलाम। भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर मंडल और दीनदयाल मंडल की नवगठित कार्यकारिणी का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया। नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर श्री काश्यप को आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री काश्यप ने अंग वस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,…
- खुशियों की दास्तां : मेधावी छात्र सानिया ने लेपटॉप खरीदकर डीएलएड की करेगी तैयारीपिपलौदा के मेधावी छात्र कृष्णा प्रजापत को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से लेपटॉप खरीदने के लिए मिली 25 हजार रुपए की राशि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली शासन की महत्ती योजना के लिए कृष्णा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दे रहे है धन्यवाद रतलाम 4 जुलाई 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने…
- सांदीपनि स्कूल सैलाना में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजितसैलाना। विद्यार्थी शासन की योजनाओं से पूर्ण लाभ लेते हुए आगे बढ़ें , निरंतर मेहनत करें और अपने माता पिता , शिक्षकों का नाम रोशन करें। शासन की विद्यार्थियों के हित में संचालित योजनाओं का उद्देश्य ही गरीब , पिछड़े और होनहार विद्यार्थियों को प्रेरणा और सहायता देना है ताकि वे अपने उच्च लक्ष्य को…
- सीएम राइज स्कूल में बस सुविधा हेतु अभिभावकों ने दिया ज्ञापनसैलाना। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत संचालित बायपास मार्ग स्थित सीएम राइज स्कूल के सैलाना के विद्यार्थियों को बस सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित अभिभावकों ने शुक्रवार दोपहर एसडीएम मनीष जैन और संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रस्तुत कर सैलाना के विद्यार्थियों के लिए भी बस सुविधा प्रदान करने की…
- विधायक ने छात्रावास अधीक्षकों की ली बैठकछात्रावासी विद्यार्थियों के ख़राब परिणामों की समीक्षा के साथ नया सत्र शुरू होते ही अधीक्षकों की ली बैठक मीनू अनुसार भोजन और अधीक्षकों का मुख्यालय पर निवास करने के दिए कड़े निर्देश सैलाना। सैलाना और बाजना विकासखंड में स्थित छात्रावासों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के पीछले सत्र के कमजोर परिणाम की समीक्षा और हाल…
- सैलाना में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापनप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी के विरूद्ध झुठी एफआईआर को निरस्त करने व आदिवासीयों के घरों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारीयों पर कार्यवाही की मांग की। सैलाना। आज गुरुवार को सैलाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर SDM…
- प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 235 करोड़ रुपये की होगी राशि अंतरितमुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि भोपाल 3 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह की भी गरिमामय…
- दीक्षारंभ समारोह: “भारत की परंपरा, संस्कृति और ज्ञान का दीपक” में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागतसैलाना । शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दीक्षारंभ समारोह के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉ सौरभ ई लाल ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वागत पश्चात उनको महाविद्यालय परिवार से परिचित करवाया गया एवं प्रत्येक प्राध्यापक ने अपने दायित्वों के बारे में विद्यार्थियों से…
- मानसधाम पर आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि पर हवन का आयोजनसैलाना/ ज्योतिष शिक्षण जनकल्याण समिति व वैदिक जाग्रति पीठ सर्वजन हिताय व सर्वजन कल्याणार्थ द्वारा आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर मानसधाम, श्रीमहाँकाल मंदिर के सामने, शक्ति नगर, रतलाम में हवन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक होगा।आषाढ़…
- गिरते पानी में दो गौवंश को दी गई समाधि, हिंदू संगठनों ने निभाई धर्मपरंपरासैलाना / धामनोद। धर्म नगरी धामनोद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा और धर्म के प्रतीक दो दिवंगत गौवंश को गिरते पानी के बीच विधिपूर्वक समाधि दी। यह पहल न केवल धार्मिक भावना को दर्शाती है बल्कि गौसंरक्षण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता भी दिखाती है। बुधवार रात्रि लगभग 2:30 बजे धामनोद पुलिस चौकी…
- तहसीलदार ने नालियों का अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी का किया प्रबंधनसैलाना। तेज वर्षा से बुधवार को निचली बस्तियो मे पानी जमा होने लगा। स्थानीय रहवासी पानी निकासी का प्रबंधन करते देखे गये। उधर भीलों की खेड़ी में नालियों पर अतिक्रमण होने से जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी। यह सूचना मिलते ही तहसीलदार कैलाश कन्नौज व राजस्व निरीक्षक केशर सिंह गोयल टीम के साथ के…

Author: MP Headlines



