MP Headlines

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर लूटा बैंक, 2 महिलाओं सहित 1 युवक घायल, पुलिस मौके पर पहुंची

नीमच। नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा की मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में आज दोपहर 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब 2 नकाबपोश लूटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और बैंक से 71 हजार रुपए लूटकर हवाई फायरिंग कर भाग निकले।

वारदात नीमच से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चीताखेड़ा की हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पंहुचे।

चीताखेड़ा में दहशत में लोग। सुचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन मौके पर पहुंचे। फायरिंग के दौरान बंदुक से निकले कारतूस पुलिस ने बरामद किए ।

घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राहक बैंक में लेन-देन को लेकर ग्राहक लाइन में खड़े थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहें थे इसी बीच 2 बदमाश बैंक में घुसे और उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी इससे बैंक में अफरातफरी मच गई। फायरिंग में 2 महिलाओं को गोली लगी और बैंक के चपरासी जिसके सिर पर लूटेरों ने वार किया था जो भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इनके नाम झुमा बाई (21) और मांगी बाई (30) को पैर में गोली लगी हैं तथा चपरासी बंशीलाल दायमा के सिर में गंभीर रूप सेचोट आई हैं।

घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राहक बैंक में लेन-देन को लेकर ग्राहक लाइन में खड़े थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहें थे इसी बीच 2 बदमाश बैंक में घुसे और उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी इससे बैंक में अफरातफरी मच गई।

फायरिंग में 2 महिलाओं को गोली लगी और बैंक के चपरासी जिसके सिर पर लूटेरों ने वार किया था जो भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इनके नाम झुमा बाई (21) और मांगी बाई (30) को पैर में गोली लगी हैं तथा चपरासी बंशीलाल दायमा के सिर में गंभीर रूप सेचोट आई हैं।

एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगी हुई हैं, क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहें हैं। जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे!

  • जवान सीमा पर, किसान खेत में और कृषि मंत्रालय भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
    वर्तमान परिस्थितियों में देश का कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भी पूरी तरह से तैयार है, देश में अन्न के भंडार भरे हैं, फल-सब्जियां भी पर्याप्त हैं, चावल-गेहूं के भंडार भरे हैं, दालों का भी बफर स्टाक है, किसी चीज की कोई कमी नहीं है, हमारी जनता को खाद्यान्न की कोई कमी नहीं आएगी, हमने खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित की है, जम्मू-कश्मीर, पंजाब जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी चर्चा करेंगे, अधिकारियों के स्तर पर बात होगी भारत माता के चरणों में सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए पूरा देश तत्पर है…
  • पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने को तबाह होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया
    सैलाना। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर : एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय कारो के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की व एक दूसरे को सिंदूर लगाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़ ,मंडल महामंत्री पुष्पा सुनील राठौड़ ,मंडल उपाध्यक्ष अंबिका पाटीदार, गोपाल…
  • धर्म:भागवत कथा के छठे दिन सुनाया कृष्ण रासलीला का प्रसंग
    सैलाना। नगर के सागर वाटिका बस स्टैंड पर ऋण मुक्तेश्वर, आनंदेश्वर सैलाना सांस्कृतिक संगम सैलाना के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके छठे दिन मंगलवार को संत नमन जी महाराज ने भक्तों को भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला का वर्णन करते हुए बताया कि रास तो जीव का शिव के मिलन की कथा है। यह काम को बढ़ाने की नहीं, काम पर विजय प्राप्त करने की कथा है। इस कथा में कामदेव ने भगवान पर खुले…
  • सफलता की कहानी कनिका सोलंकी की जुबानी : टीवी और मोबाइल से ध्यान नहीं भटकाते हुए 8-9 घंटे प्रतिदिन की पढ़ाई
    सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना निवासी कनिका सोलंकी ने 12वीं विज्ञान संकाय में जिले में टॉप किया है, उन्हें 93% अंक मिले हैं। कनिका की सफलता का राज उनकी नियमित और अनुशासित पढ़ाई है। उन्होंने टीवी और मोबाइल से ध्यान नहीं भटकाया और 8-9 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। कनिका के लक्ष्य कनिका आगे अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सेवा करने का जज्बा उनके मन में है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं। पिता की रही महत्वपूर्ण भूमिका कनिका के…
  • प्रदेश के 22 महाविद्यालयों को नए भवन की सौगात मिली, 15-15 करोड़ से निर्मित होंगे नवीन भवन
    भोपाल : उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश अनुरूप, उच्च शिक्षा विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरू होते ही 22 महाविद्यालयों के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। महाविद्यालय बलवाड़ी (बड़वानी), भीमपुर (बैतूल), उदयनगर (देवास), चरगवां (जबलपुर), खालवा (खंडवा), भगवानपुरा एवं झिरन्या (खरगोन), राजोधा एवं बानमोर (मुरैना), ओरछा (निवाड़ी), खोरा (पन्ना), कुरई (सिवनी), दिनारा (शिवपुरी), माडा (सिंगरौली), कायथा (उज्जैन), घुवारा (छतरपुर), बिडवाल (धार), खिरकिया (हरदा), सुलतानपुर (रायसेन), गोविंदगढ़ (रीवा) के शासकीय महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय सिवनी में नवीन…
  • ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी शिविरों को सटीकता के साथ निशाना बनाया, ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी सेना को नहीं बनाया निशाना
    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारत ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में बड़ी कार्रवाई की। “ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात तीनों सेनाओं के प्रमुखों से संवाद किया और पूरे हालात की विस्तृत जानकारी ली।  भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई न केवल एक कड़ा…
  • कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे, सभी किसानों का किया जाए गेंहू उपार्जित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
    मुख्यमंत्री ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा रतलाम /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गेंहू उपर्जान के लिए कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे और बुकिंग वाले सभी किसानों का गेंहू उपार्जित किया जाए। किसानों को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उपार्जन केंद्रों पर किसी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक 8 लाख 87 लाख से हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से 76.60 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जित हुआ है। किसानों को 5 मई तक 16 हजार 472 करोड़ रुपए का भुगतान…
  • नगर में संचालित डांस क्लासेस के संचालकों व कोरियोग्राफर के पुलिस सत्यापन करने की उठाई मांग
    आमजन की सुरक्षा हेतु अ. भा. ग्राहक पंचायत ने पुलिस अधीक्षक से की सौजन्य भेंट रतलाम / अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम नगर ईकाई द्वारा रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से सौजन्य भेंट कर उन्हें पत्र देकर आमजन की सुरक्षा हेतु मुद्दों पर चर्चा की गई| अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम, रतलाम नगर ईकाई के नगर अध्यक्ष राजेश व्यास ने मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में संभ्रांत समाज की छात्राओं व महिलाओं को नवयुवकों ने सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत छद्म नाम रखकर डांस क्लासेस संचालक व  कोरियोग्राफर बनकर डांस…
  • मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का परिक्षा परिणाम घोषित
    सीएम राइज  उत्कृष्ट  के जनजाति वर्ग छात्र दिलीप ने लहराया परचम सैलाना। सैलाना शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना का वर्ष 2025 का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 94% तथा 12वीं का 84% रहा जो कि गत वर्षो की तुलना में श्रेष्ठ रहा है। दसवीं में कुल 63 छात्रों में से 59 छात्र उत्तीर्ण रहे जिनमें से 46 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में भी कुल 57 छात्रों में से 48 छात्र उत्तीर्ण रहे जिसमें से 37 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।  विद्यालय के दोनों परीक्षाओं…
  • सैलाना पुलिस ने 25 किलो डोडाचूरा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सहित कुल मशरूका कीमती 1 लाख रुपए जप्त
    सैलाना। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, जो के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना निरी. सुरेन्द्र सिंह गडरिया व थाना सैलाना की विशेष टीम द्वारा दिनांक 04.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोईन पिता नसीम खाँ मेवाती उम्र 20 साल निवासी एलची थाना दलोदा जिला मन्दसौर के कब्जे से 25 किलो…
  • सैलाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा, मंत्री श्री काश्यप ने कहा – विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
    सैलाना। आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच सतीशचंद्र डोडियार ने सरपंचों के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात की और विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी उपस्थित रहे। विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रतिनिधि मंडल ने श्री काश्यप से चंद्रगढ़ में प्रस्तावित पुल निर्माण की स्वीकृति कराने और क्षेत्र के ग्रामों में पानी की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।…
  • सैलाना सब जेल में मेडिकल कैंप का आयोजन
    सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना सब जेल में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिविल चिकित्सालय सैलाना की चिकित्सीय टीम ने 54 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इन बीमारियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया – सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण– रक्तचाप परीक्षण– मधुमेह जांच– टीबी स्क्रीनिंग– एचआईवी परीक्षण– हेपेटाइटिस परीक्षण– रक्त जांच आवश्यक उपचार एवं दवाईयां चिकित्सीय टीम ने आवश्यक उपचार एवं दवाईयां प्रदान कीं। टीम में डॉ जितेंद्र जायसवाल, डॉ नितिन मेहता, श्री बबलू डामोर, श्री जयदीप सिंह पवार, श्री कैलाश यादव, श्री…
  • एमडीएमए ड्रग की तस्करी: दो लाख की एम डी ड्रग और पल्सर बाइक जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
    रतलाम। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के  खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत सैलाना पुलिस ने बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। सैलाना पुलिस ने अवैध  MDMA  की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रु मूल्य की 20 ग्राम  MDMA  और तस्करी में प्रयुक्त की जा रही पल्सर बाइक जब्तकी गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एस.डी.ओ.पी सैलाना…
  • सैलाना में भीषण अग्निकांड: टेंट हाउस का गोदाम जलकर खाक, लाखों का नुकसान
    सैलाना। नगर के रंगवाड़ी मोहल्ले में शनिवार को ओशिन परिसर के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में गद्दे, प्लास्टिक की कुर्सियां, प्लेटें और अन्य प्लास्टिक का सामान बड़ी मात्रा में भरा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से फैलते हुए विकराल रूप ले लिया। जब क्षेत्रवासियों ने आसमान में काले धुएं का गुबार देखा, तब इस अग्निकांड का पता चला। सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन रंगवाडी मोहल्ले के निवासियों द्वारा तुरंत सैलाना दमकल विभाग को सूचना…
  • मनुष्य अपना जीवन सांसारिक भोग में नही कृष्णभक्ति में बिताएं : नमन जी महाराज
    प्रभु से बढ़कर कोई और सुख और सम्पदा नहीं, सैलाना। नगर के सागर वाटिका बस स्टैंड पर ऋण मुक्तेश्वर, आनंदेश्वर सैलाना सांस्कृतिक संगम सैलाना के तत्वाधान में सात दिवसीय चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के द्वितीय दिवस शुक्रवार को कथा में अमर कथा और शुकदेवजी के जन्म का वृतांत का विस्तार से वर्णन किया गया। संत नमन जी महाराज ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की कृपा है। जिसकी वजह से आप आज कथा का आनंद ले रहे है। श्रीमद भगवत…
  • रतलाम जिले में पराली जलाने पर प्रतिबंध,सैलाना एसडीएम जैन ने क्षेत्र के किसानों से की अपील
    सैलाना।  रतलाम जिले के सैलाना अनु विभाग के अधिकारी मनीष जैन  के सख्त निर्देश, जेन ने कहा रतलाम जिले में पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके लिए सैटेलाइट के जरिए भी नरवाई जलाने की निगरानी की जा रही है। 10 किसानों को नोटिस जारीसैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष जेन  ने बताया कि कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 10 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं। सैलाना तहसीलदार कैलाश कन्नौज द्वारा 4 किसानों…
  • आर्थिक सहायता संबल योजना में सैलाना नगर के 6 व जनपद पंचायत के 66 हितग्राही लाभान्वित
    सैलाना। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बुधवार को सिगंल क्लिक के माध्यम से सैलाना जनपद पंचायत के 66 हितग्राहियों को एक करोड़ चालीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता संबल योजना के तहत जारी की। जिसमें सैलाना नगर परिषद के छह हितग्राहियों को 14 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी। मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को सभी हितग्राहियों ने जनपद पंचायत सभागृह मे लाईव देखा व सूना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाश बाई चारेल ने कहा की जन हितैषी डाक्टर मोहन सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति का भी…
  • भाजपा सैलाना, शिवगढ़ मंडल की कार्यकारिणी घोषित
    सैलाना। सैलाना भारतीय जनता पार्टी  रतलाम के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर की सहमति से सैलाना शिवगढ़ मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अंबिका पाटीदार सैलाना, गोपाल जाट नारायणगढ़, लखन चंदेल, सौरभ राका सैलाना,  दिनेश सोनावा शिवगढ़, रतनलाल मुनिया बासिन्द्रा को  नियुक्त किया। महामंत्री पद पर पुष्पा सुनील राठौर सैलाना व सुभाष भाभर भामट को नियुक्त किया। चंदा दिनेश पारगी, सीमा रमेश राणा, राजू बाई खराड़ी, शेर सिंह राठौर, राहुल गुर्जर को मंत्री बनाया गया। गोपाल पाटीदार कोषाध्यक्ष, हरीश कसेरा सह कोषाध्यक्ष,…
  • एसडीएम ने नगर पंचायत की समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी, दो बिना मुंडेर के कुएं पर तत्काल कुएं मालिकों को सुचना पत्र जारी करने के दिए निर्देश
    सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने नगर पंचायत के मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज जोशी व कर्मचारियों के साथ एक बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने वार्ड प्रभारी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 15 वार्ड में से सिर्फ 7 वार्ड में ही प्रभारी बनाए गए हैं, जो कि पर्याप्त नहीं है। इकेवायसी के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश एसडीएम ने नगर परिषद में इकेवायसी समय पर नागरिकों की हो इसके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ऐसी…
  • चंद्रेश ठक्कर की सेवानिवृत्ति: एक युग का अवसान
    सैलाना। सैलाना महिला ,बाल विकास विभाग के चंद्रेश ठक्कर को महिला एवं बाल विकास विभाग में 38 वर्षों की निरंतर सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्ति होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देकर स्मृति चिन्ह भेटकर बिदाई दी गई । आपके लंबे और समर्पित सेवाकाल ने विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। एक समर्पित सेवक चंद्रेश सर ने अपने 38 वर्षों के सेवाकाल में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए समर्पित भाव से काम किया। उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ने विभाग को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने में मदद…

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *