इंदौर। मध्यप्रदेश में राज्य परिवहन निगम का संचालन दोबारा शुरू करने की मांग करते हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सेंधवा निवासी बीएल जैन ने एक जनहित याचिका दायर वकील के माध्यम से की है। मंगलवार को इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका सेंधवा निवासी बीएल जैन ने एडवोकेट अभिषेक तुगनावत के माध्यम से दायर की है। याचिका में कहा है कि जबसे राज्य परिवहन निगम प्रदेश में बंद हुआ है तबसे आम नागरिकों को यात्रा में कठिनाई हो रही है। आने-जाने के साधन नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहनों में तीस-चालीस यात्री बैठ कर यात्रा करते हैं। इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। शासन का दायित्व है कि वह नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए।

अन्य प्रदेशों में राज्य परिवहन निगम फायदे में तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं?
याचिकाकर्ता ने दायर याचिका में सवाल उठाया है कि जब अन्य प्रदेशों में राज्य परिवहन निगम फायदे में चल रहे हैं तो मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम को दोबारा शुरू क्यों नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग, प्रबंध संचालक मप्र सड़क परिवहन निगम और केंद्र शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
1962 में मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम का हुआ था गठन
मध्यप्रदेश राज्य सड़़क परिवहन निगम का गठन सन् 1962 में किया गया था। इसका उद्देश्य यात्रियों को सस्ती एवं सुलभ आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराना और दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में पर्याप्त बस सेवा उपलब्ध कराना था। लेकिन साल 2005 में इसे बंद कर दिया गया। शासन की अव्यवस्था का परिणाम आज आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है जबकि केरल, महाराष्ट्र में यह व्यवस्था निरंतर जारी है। और ये निगम मुनाफा में चल है। वहीं केरल में तो हर मार्ग पर लक्जरी बसें चल रही हैं। जिसका फायदा केरल की जनता ले रही हैं।
- रतलाम जिला के ग्राम पंचायत इटावा खुर्द सरपंच के 20,000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैपरतलाम । दिनांक 15/04/25 को आवेदक विनोद डाबी निवासी ग्राम बिंजाखेड़ी तहसील व जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए आवेदक,…
- सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इडी द्वारा प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शनप्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और तानाशाही ताकते दबे कदमों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। रतलाम।/सैलाना। सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्षों पुराने प्रकरण के आधार पर बिना सक्षम प्रमाण के प्रकरण दर्ज करने…
- केवल एक ही सपना है भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए : श्री बागेश्वर जी शास्त्रीरतलाम। रतलाम में डीपी ज्वैलर्स के आग्रह पर पधारे श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र जी शास्त्री महाराज ने बंजली स्थित दयाल वाटिका में हजारो भक्तों को संबोधित किया। वही भक्तों को रतलाम में कथा और दिव्य दरबार लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रतलाम के लोग तैयार हो क्या तुम हमारा साथ…
- श्री साई मंदिर पर 27वां स्थापना दिवस मनाया गयासैलाना। नगर सैलाना के एमपीईबी परिसर में स्थित श्री साई मंदिर में 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में अभिषेक, हवन, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कमलेश कसेरा यूनिवर्सल, मुकेश जाट, नवीन राठौर, ओमप्रकाश टेलर मकवाना, भरत दायमा, गोवर्धनलाल बिलवान, दशरथ बैरागी,…
- नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग अंग्रेजी स्पोकन वर्ग15 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संचालितसैलाना। रतनपुरी ग्राम भारतीय शिक्षा समिति जिला रतलाम द्वारा संचालित नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग अंग्रेजी स्पोकन वर्ग जो दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संचालित हो रहा है। उसके द्वितीय दिवस का वंदना सत्र संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव (आगर,मालवा) सदस्य…
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रतलाम आगमन पर स्वागत कर सैलाना नगर एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र सौंपासैलाना। रतलाम जिले के विधायक सभागार में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अखिल भारतीय अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करने आय मुख्यमंत्री को सैलाना नगर में हो रही समस्या को निराकरण के लिए अवगत कराया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर द्वारा सैलाना विधान सभा और सैलाना नगर की समस्या…
- भाजपा सरकार में आम आदिवासियों सहित विधायक तक का लगातार हो रहा अपमान – कमलेश्वर डोडियारसैलाना। रतलाम में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में रतलाम ग्रामीण के उनकी ही पार्टी बीजेपी से आदिवासी समाज के माननीय विधायक मधुरालाल डामर का अपमान किया गया। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एक तरफ आदिवासी मजदूरों के कल्याण के झूठे वादे मंच से…
- युग प्रवर : बाबा साहब अम्बेडकर व्याख्यानमाला का आयोजन, स्वच्छाग्रहियों का प्रशस्ति पत्र और सुरक्षा किट भेंट कर किया गया सम्मानसैलाना। 14 अप्रैल 2025,सोमवार को अमृत मंथन व्याख्यानमाला समिति द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134 वी जन्म जयंती मनाई । इस दौरान युग प्रवर: बाबा साहब अम्बेडकर विषय पर व्याख्यानमाला के साथ स्वच्छाग्रहियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की…
- संतों से मारपीट पर आक्रोश, सैलाना में रैली निकालीसैलाना। नीमच जिले के सिंगोली के पास कछोला गांव स्थित हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने संतों से मारपीट की। संतों को बुरी तरह पीटा गया। इस घटना से जैन समाज सहित सभी वर्गों में आक्रोश है। घटना के विरोध में मंगलवार शाम सैलाना में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में श्री वर्धमान स्थानकवासी…
- श्री बागेश्वर धाम सरकार का 16 अप्रैल को रतलाम में प्रथम नगर आगमनरतलाम। डी. पी. ज्वेलर्स जो कि डी. पी. आभूषण लिमिटेड का उपक्रम है, समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए निरंतर सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते हैं। डी. पी. आभूषण लिमिटेड द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ही 16 अप्रैल को दिव्य आशीर्वचन का आयोजन किया जा रहा है। इसके…
- भाजपा ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का किया आत्मीय स्वागतरतलाम 15 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को अल्पप्रवास पर रतलाम आए। मुख्यमंत्री जी के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचे। बंजली हवाई पट्टी पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व मे उनका भव्य स्वागत किया गया। बंजली हवाई पट्टी से विधायक सभागृह…
- डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर ग्राम पंचायत सरवन में भाजपा सरवन बेडदा मंडल ने धूमधाम से मनाई जयंतीसैलाना/ सरवन। आज पूरे देश में भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक क्रांति के अद्भुत डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाजपा ने सरवन बेड़दा मंडल के 51 बूत पर अलग-अलग जाकर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया गया। डॉ भीमराव…
- सैलाना नगर के वार्ड नंबर 4 की दो दीक्षार्थी बहनो ने देहली पूजन के पश्चात अपने लक्ष्य की ओर बड़ी परिवार ने दी विदाईसैलाना। सैलाना नगर के वार्ड नंबर 4 की राठौर परिवार की दो बहनें शीतल राठौर व सपना राठौर ने जो जैन धर्म के मर्म को समझ के अपने जीवन में उतारा और आगे जीवंत पर्यंत संयम मार्ग की ओर अग्रसर हुई। इन दोनों बहनों दीक्षार्थियों की दीक्षा शंखेश्वर पुरम में आचार्य महाराजसाहब की निश्रा में…
- बड़ी खबर : सिंगोली में जैन मुनियों पर हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, सरेआम आरोपियों का निकला गया जुलूसनीमच। जिले के कछाला गांव में हनुमान मंदिर में रुके जैन संतों के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। हालांकि इस मामले में प्रारंभिक जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं क्षेत्रीय विधायक…
- रविदास समाज द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाईसैलाना। सैलाना नगर के रविदास समाज द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई,आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता समस्त नारी जाति के मुक्तिदाता सिंबल ऑफ नॉलेज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्री राम जानकी मंदिर पिपलोदा रोड जुनावास सैलाना में बाबा साहेब के…
- सैलाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाईसैलाना। सैलाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 10 अयोध्या बस्ती में भाजपा कार्यकर्ता गोपाल चौहान के निवास स्थान पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की नींव संविधान है।…
- सैलाना क्षेत्र के कांग्रेस जनों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई, श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्य व संविधान की रक्षा का वचन लियासैलाना। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता, अर्थशास्त्री और शिक्षाविद् रहे ऐसे महान योद्धा का जन्मोत्सव है। के अवसर पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 14 अप्रैल, सोमवार को भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।…
- प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम के निर्वाचन संपन्न, लक्ष्मीनारायण पाटीदार पुन: निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचितरतलाम, 13 अप्रेल 2025 प्रांतीय पटवारी संघ, जिला रतलाम के जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारियों के निर्वाचन संपन्न हुऐ। स्थानीय देवश्री गार्डन में जिले भर के पटवारियों की गरिमामयी उपस्थिति में अभूतपूर्व एकता का परिचय देते हुए जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष के साथ-साथ जिले की सभी 9 तहसीलों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।…
- धामनोद में किन्नरो के बढ़ते हुए आतंक व अवैध वसूली को लेकर धामनोद चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापनधामनोद। नगर में किन्नरो की मनमानी पुर्वक अवैध वसूली से आमजन परेशान हैं। नगर में किन्नरो द्वारा कुछ दिन पुर्व एक परिवार के घर पर जाकर डरा धमका कर मनमाने रुप से मोटी रकम की मांग गईं थी, सम्मान जनक राशि किन्नरों को दी जाने पर भी किन्नरों द्वारा उस परिवार को डराया, धमकाया, अभद्र…
- लाड़ली बहना योजना – 10 तारीख निकलने के बाद भी लाडली बहनों के खाते में नहीं आई राशि, 16 अप्रैल को 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवभोपाल। लाड़ली बहना योजना’ की अप्रैल माह की किश्त 12अप्रैल तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है। जिससे लाड़ली बहनाऐ काफी चिंतित हैं। हर माह की निर्धारित तिथि निकलने के बाद भी राशि लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर न होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत…
- अंजनी पुत्र श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव पर धर्ममय हुआ नगर, भक्तों ने विशाल भंडारे का आनंद लियासैलाना। नगर में आज शनिवार को अंजनी पुत्र पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर सैलाना धर्ममय हुआ। नगर सहित क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा। नगर के अधिकांश मंदिरों को सुसज्जित लाइटिंग व हनुमानजी जी को आकर्षक चोलों से श्रृंगारित किया गया था। सुबह से ही मन्दिरों में भजन कीर्तन यज्ञ, हनुमान…

Author: MP Headlines



