इंदौर। मध्यप्रदेश में राज्य परिवहन निगम का संचालन दोबारा शुरू करने की मांग करते हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सेंधवा निवासी बीएल जैन ने एक जनहित याचिका दायर वकील के माध्यम से की है। मंगलवार को इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका सेंधवा निवासी बीएल जैन ने एडवोकेट अभिषेक तुगनावत के माध्यम से दायर की है। याचिका में कहा है कि जबसे राज्य परिवहन निगम प्रदेश में बंद हुआ है तबसे आम नागरिकों को यात्रा में कठिनाई हो रही है। आने-जाने के साधन नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहनों में तीस-चालीस यात्री बैठ कर यात्रा करते हैं। इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। शासन का दायित्व है कि वह नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए।

अन्य प्रदेशों में राज्य परिवहन निगम फायदे में तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं?
याचिकाकर्ता ने दायर याचिका में सवाल उठाया है कि जब अन्य प्रदेशों में राज्य परिवहन निगम फायदे में चल रहे हैं तो मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम को दोबारा शुरू क्यों नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग, प्रबंध संचालक मप्र सड़क परिवहन निगम और केंद्र शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
1962 में मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम का हुआ था गठन
मध्यप्रदेश राज्य सड़़क परिवहन निगम का गठन सन् 1962 में किया गया था। इसका उद्देश्य यात्रियों को सस्ती एवं सुलभ आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराना और दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में पर्याप्त बस सेवा उपलब्ध कराना था। लेकिन साल 2005 में इसे बंद कर दिया गया। शासन की अव्यवस्था का परिणाम आज आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है जबकि केरल, महाराष्ट्र में यह व्यवस्था निरंतर जारी है। और ये निगम मुनाफा में चल है। वहीं केरल में तो हर मार्ग पर लक्जरी बसें चल रही हैं। जिसका फायदा केरल की जनता ले रही हैं।
- सकरावदा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भव्य रथ यात्रा का स्वागतसैलाना/सकरावदा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सैलाना, जिला रतलाम नवांकुर संस्था आदर्श सकरावदा ग्राम विकास समिति द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। आदिवासी गौरव दिवस सप्ताह (11 से 15 नवंबर) के अंतर्गत जनजाति कार्य विभाग रतलाम एवं केंद्र-प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित रथ यात्रा…
- नगर परिषद सैलाना का साधारण सम्मेलन आहूत किया, सम्मेलन में 04 विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए, नगर परिषद कार्यालय का नवीन भवन बनेगासैलाना। सैलाना नगर परिषद सैलाना का साधारण सम्मेलन शुक्रवार को नगर परिषद सभाकक्ष में प्रातः आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता चैतन्य शुक्ला अध्यक्ष नगर परिषद द्वारा की गई। बैठक का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा द्वारा किया गया।सम्मेलन में 04 विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। नामांतरण प्रभारी द्वारा नामांतरण के…
- बिहार में NDA गठबंधन की प्रचंड जीत पर सैलाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्नसैलाना। बिहार के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद दिनभर से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष रहा शाम होते-होते NDA गठबंधन की 200 सीट पार होने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व में सैलाना नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर पर एकत्रित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण…
- बाल – मेला लगाकर मनाया ,”बाल- दिवससैलाना/ नांदलेटा। ग्राम नांदलेटा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस पर पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाल- मेला लगाया। जिसमें बच्चों ने अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर दुकान लगाई, जिसका आनंद ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, शाला स्टाफ,एवं बच्चों द्वारा लिया…
- सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल, सैलाना में विधिक जागरूकता सप्ताह का आयोजनसैलाना। कई बार ऐसे गलत काम होते हैं जिनका हम अनजाने में ही उल्लंघन कर देते हैं या स्वयं शिकार हो जाते हैं क्योंकि हमें कानून की जानकारी नहीं होती है, जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करना, बाल विवाह करना, लैंगिक अपराध या अन्य किसी प्रकार के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण का शिकार हो…
- बिरसा मुंडा जयंती पर आदिवासी विधायक का प्रदर्शनसैलाना। 15 दिसंबर को रतलाम जिले में आदिवासी विकासखंड बाजना में जिला प्रशासन ने 150 वी जयंती समारोह कार्यक्रम निर्धारित किया है आमंत्रण कार्ड में मुख्य अतिथि रतलाम शहर के विधायक और मंत्री चैतन्य कश्यप और विशेष अतिथि सांसद अनिता चौहान के नाम छपे हैं जहां विधायक सहित सभी अन्य क्षेत्र जनप्रतिनिधियो को नजर अंदाज…
- शासकीय महाविद्यालय सैलाना द्वारा बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा पर निकाली रैलीसैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा के अवसर पर आज विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई। रेली मैं उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं कर्मचारियों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के नारे लगाए। रैली को प्रारंभ करने से पूर्व बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित…
- श्रद्धेय प्रभुदयाल गेहलोत जी तप, तपस्या और त्याग की प्रतिमूर्ति थे, उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है : जीतु पटवारीमालवा के गाँधी, पूर्व मंत्री स्व. प्रभुदयाल गेहलोत की जयंती दीप मिलन समारोह गेहलोत की जन्मस्थली भग्गा सेहलोत में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच धूमधाम से मनाई सैलाना/रावटी। गुरुवार को ग्राम रावटी में रतलाम जिला कांग्रेस कमेटी रतलाम ग्रामीण के अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत के तत्वावधान में स्व. श्री प्रभुदयाल गेहलोत जी के जन्मस्थान ग्राम भग्गा सेहलोत,…
- सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उठाई आवाज, सैलाना नगर व आसपास बढ़ते जुआ, सट्टा, अवैध शराब और नशे के कारोबार पर की सख्त कार्रवाई की मांगसैलाना। 13 नवम्बर 2025विधायक कमलेश्वर डोडियार ने क्षेत्र में तेजी से फैल रहे जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबार को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार को आवेदन क्रमांक 457/VIP/2025 के माध्यम से पत्र लिखकर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक डोडियार ने…
- मुख्यमंत्री ने 1.33 लाख से अधिक किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपए भावांतर राशि अंतरित कीभोपाल : गुरूवार, नवम्बर 13, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर भुगतान, अन्नदाता के उत्थान का पर्याय है। अन्नदाता को दी गई एमएसपी की गारंटी की पूर्ति करते हुए सोयाबीन भावांतर योजना में 1 लाख 33 हजार किसानों के खाते में 233 करोड रुपए की राशि अंतरित की गई है। यह…
- सैलाना नगर में हर तरफ़ आवारा कुत्तों के झुंड से आमजन भयभीत वही मछरों से भी राहत नहीपरेशानी : गलियों और मोहल्लों में झुंड में घूमते आवारा कुत्ते बुजुर्गों, बच्चों और वाहन चालकों के लिए खतरा सैलाना ।सैलाना नगर की गलियों व मोहल्लों में आवारा घूमते कुत्तों के झुंड से आमजनो में भय का माहौल, वही परेशानी का कारण भी बना रहता हैं। बुजुर्ग और बच्चों का घर से – बाहर घूमना…
- सैलाना में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा “रन फॉर हेल्थ” का आयोजनसैलाना। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सैलाना प्रखंड के तत्वावधान में गुरुवार सुबह “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना रहा। यह कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल सैलाना से प्रारंभ हुआ, जो मोती बंगला, परियोजना…
- एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी डी.एड. अंकसूचियों से शासकीय शिक्षक बने 8 शिक्षकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्धकूटरचित अंकसूचियों से सरकारी नौकरी हड़पने का खुलासा, 26 की जांच जारी भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की फर्जी एवं कूटरचित डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) अंकसूची का उपयोग कर शासकीय शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले शासकीय सेवकों तथा उनसे जुड़े संगठित गैंग के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते हुए एसटीएफ मध्यप्रदेश द्वारा अपराध पंजीबद्ध…
- प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को आज देवास से देंगे सौगात, मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि करेंगे अंतरितभोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 नवम्बर गुरूवार को प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजनांतर्गत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवास जिले के 183 करोड़…
- रतलाम मण्डी में प्याज का अधिकतम भाव 1458 रुपए प्रति क्विंटल, औसत भाव 600 रुपए प्रति क्विंटल रहारतलाम 12 नवम्बर/ सचिव कृषि उपज मंडी समिति लक्ष्मी भंवर ने बताया कि कृषि उपज मंडी रतलाम में प्याज का गुणवत्ता अनुसार न्यूनतम भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल एवं अधिकतम भाव 1458 रुपए प्रति क्विंटल रहा। आज 12, नवंबर को प्याज का औसत भाव 600 रुपए प्रति क्विंटल रहा। Author: MP Headlines
- RATLAM : जनसुनवाई में 72 आवेदन पर हुई सुनवाईरतलाम। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर राधा महन्त एवं डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 72 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में…
- कांगसी ग्राम पंचायत में ग्राम स्वराज और आदिवासी सशक्तिकरण की गूंज, 158 ग्रामीणों की ऐतिहासिक भागीदारीसैलाना। सैलाना विकासखंड के अंतर्गत कांगसी ग्राम पंचायत में ग्राम स्वराज एवं आदिवासी सशक्तिकरण को समर्पित एक प्रेरणादायक बैठक का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आसपास के 25 गांवों से आए कुल 158 महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य था ग्राम स्वराज की अवधारणा को सशक्त बनाना,…
- सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल , सैलाना में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजनसैलाना। इस डिजिटल युग में सावधानी ही सुरक्षा है ।इंटरनेट जानकारी, संचार और सुविधा देता है, लेकिन साथ ही गोपनीयता हानि और साइबर अपराध का खतरा भी बढ़ाता है, जैसे किसी व्यक्ति को धोखे से उसकी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड या बैंक विवरण हासिल करने की ऑनलाइन कोशिश करना। जिसमें हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसे साइबर…
- थाना बाजना पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक ,महिला सुरक्षा, साइबर अपराध एवं आत्मरक्षा पर दी गई जानकारीसैलाना / बाजना 12 नवम्बर कोपुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा जिलेभर में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध…
- धामनोद की होनहार बेटी हिमानी पाटीदार (काजी) का M.B.B.S. हेतु चयनरतलाम। धामनोद नगर की बेटी हिमानी पाटीदार (काजी) ने अपनी मेहनत और लगन से नीट की परीक्षा में सफलता की हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। धामनोद के चाय होटल व्यवसायी मां कालका रेस्टोरेन्ट के संचालक ईश्वरलाल पाटीदार (काजी) की बेटी हिमानी ने 12th तक की शिक्षा श्री गुरुतेग बहादुर ऐकेडमी से प्राप्त…
- सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुख्यमंत्री से की टीएसपी फंड की जांच की मांगतीन वर्षों में 1.25 लाख करोड़ रुपए के व्यय की समीक्षा कराने की अपील सैलाना। मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक विस्तृत आवेदन (क्रमांक 455/VIP/2025) भेजकर आदिवासी उप योजना (TSP) के अंतर्गत व्यय की गई भारी भरकम राशि की समीक्षा और जांच कराए जाने…
Author: MP Headlines







































