MP Headlines

स्वच्छता अभियान के तहत हुआ प्लॉग रन का आयोजन

रतलाम 18 सितम्बर 2024/ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार 18 सितम्बर बुधवार को प्लॉग रन का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाओं ने भाग लिया व रन के दौरान जहां-जहां कचरा दिखाई दिया वहां से कचरे को उठाकर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डाला।

प्लॉग रन की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से की गई जो अम्बेडकर मांगलिक भवन, कान्वेंट स्कूल तिराहा होते हुए श्री कालिका माता मंदिर परिसर पहुंची, जहां प्लॉग रन का समापन किया गया। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट से सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पार्षद परमानन्द योगी, श्री योगेश पापटवाल, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती मनीषा चौहान, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश माहेश्वरी, श्री हार्दिक मेहता, श्री विजय सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, श्री सुहास पंडित, सहायक यंत्री श्री अनवर कुरेशी, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, उपयंत्री श्री मनीष तिवारी, श्री राजेश पाटीदार, श्री बृजेश कुशवाह, कार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल झालीवाल, माय भारत रतलाम (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव एवं मेरा युवा भारत रतलाम के युवा स्वयंसेवक सहित नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा आईईसी टीम उपस्थित थी।

स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे दो बत्ती चौपाटी पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा सायं 4 बजे मानव श्रृंखला बनाई जाएगी तथा सफाई मित्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाये जाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत 19 सितम्बर बुधवार को आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp