MP Headlines

डबल इंजन सरकार पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का वार, पीएम मोदी को दिया चैलेंज

आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल

दिल्ली।आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चुनौती दी। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम राजग शासित 22 राज्यों में बिजली फ्री कर देंगे तो वह उनके और भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चुनौती दी। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम राजग शासित 22 राज्यों में बिजली फ्री कर देंगे तो वह उनके और भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इनकी (बीजेपी) 22 राज्यों में सरकारें हैं आप इनसे पूछना कि वे एक राज्य बता दें, जहां उन्होंने बिजली फ्री की हो। गुजरात में इनके 30 साल से सरकार है उन्होंने एक भी स्कूल ठीक नहीं कराया। 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, एक काम ये बता दें जो इन्होंने अच्छा काम किया हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगली साल 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इन एक साल में 22 राज्यों में कोई ऐसा काम करके दिखा दीजिए जो दिल्ली में हुए हैं। 10 साल में इन्होंने कुछ नहीं करा। जब आप रिटायर होंगे तो सब ये तो सोचेंगे कि आपने 10 साल तो कुछ नहीं किया लेकिन 11वें साल में तो कुछ किया। आज मैं पीएम मोदी को कहता हूं कि फरवरी में दिल्ली के चुनाव हैं फरवरी के पहले इन 22 राज्यों में बिजली फ्री कर दीजिए मैं दिल्ली की चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा।’

केजरीवाल ने भाजपा की ‘डबल इंजन’ की राज्य सरकारों के नाकाम रहने का आरोप लगाया और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर से उनके सत्ता से बाहर होने का अनुमान जताया। उन्होंने कहा, ‘अब डबल इंजन फेल हो गया है एक इंजन जून में ही खराब हो गया था। जबकि इनकी 240 सीट आई थी। अब दूसरा इंजन एक-एक करके जा रहा है।’ ‌केजरीवाल ने कहा, ‘अभी हरियाणा से जा रही है फिर जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र से जाएगी है। लोगों को समझ आ गया है कि डबल इंजन मतलब-महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इसलिए पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं। 10 साल तक इनकी हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही। तो ऐसा क्या किया इन्होंने कि हरियाणा में इन्हें आज कोई अपने गांव में नहीं घुसने दे रहा है। यूपी में 7 साल से इनकी डबल इंजन की सरकार हैं,  कुछ तो आपने गड़बड़ की होगी जो लोकसभा चुनाव में यूपी में आपकी आधी सीट रह गई।’

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *