सैलाना। कीर्ति विहार कॉलोनी सैलाना के गरबा पांडाल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मनीष जैन आकस्मिक पहुंचे जहां माता रानी की महाआरती में सम्मिलित होकर आरती का लाभ लिया साथ ही गरबा महोत्सव समिति के सदस्यों को सतर्क रह कर आयोजन को संपन्न करवाने का आग्रह भी किया साथ ही भव्य आयोजन किए जाने के लिए समस्त समिति सदस्यो को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लोगो धर्म से जोड़ कर अधर्म से दूर करते है आप सभी धन्यवाद के पात्र है। समिति के सदस्यों मनीष जैन का खाटू श्याम बाबा की तस्वीर को स्मृति चिह्न के रूप में भेट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य प्रकाश पांचाल, राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह राठोर, गजेन्द्र सिंह भाटी, इन्द्रपाल सिंह राठोर प्रमुखरूप से मौजूद रहे।

Author: MP Headlines



