सैलाना। वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन पर प्रतिभागियो को पुरुष्कार वितरण किए गए। रेंजर सीमा सिंह के मार्गदर्शन मे 8अक्टूम्बर तक चले सरक्षण सप्ताह अंतर्गत शासकीय आवासीय कन्या परिसर की छात्राओं ने जागरूकता रैली व पेंटिग प्रतियोगिता मे सहभागिता की। समापन पर डीएफओ नरेश दोहरे, कन्या परिसर के प्राचार्य दिलीप पाटीदार व एडवोकेट कांतिलाल राठौर के आतिथ्य मे विभिन्न प्रतियोगिता की 10 श्रेष्ठ छात्राओं को पुरुष्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर परिक्षेत्र सहायक गजराज सिंह डोडिया, रघुवीर सिंह चुण्डावत, लखन सिंह सिसोदिया, शिव प्रताप सिंह शक्तावत, रमेश पन्नु, राकेश डिण्डोर, पप्पू सिंह देवड़ा, अध्यापक डा. दुर्गाराम चौधरी उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



