MP Headlines

राष्ट्रीय डाकघर सप्ताह द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया

रतलाम/सैलाना। डाक विभाग ने ग्रामीण जनों से सीधा संवाद स्थापित करता है। उक्त विचार सैलाना डाक विभाग द्वारा ग्राम अड़वानिया में आयोजित डाक चौपाल कार्यक्रम में डाक विभाग रतलाम के उप संभागीय निरीक्षक के पी मकवाना ने व्यक्त किए।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत डाक विभाग विभिन्न आयोजन कर रहा है, जिसमें सैलाना के ग्रामीण अंचल ग्राम आडवानीया और सकरावदा में भी डाक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें रतलाम उप संभागीय निरीक्षक केपी मकवाना डाक अधीक्षक राजेंद्र सिंह भाटी एवं अनु डाकपाल रमेश बसेर के साथ डाक विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण जनता से सीधा संवाद स्थापित कर किया गया तथा डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण जनता द्वारा बढ़ चढ़कर डाक चौपाल में हिस्सा लिया गया। सैलाना डाक विभाग के वरिष्ठ डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक चोपाल कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र बसेर ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp