MP Headlines

विजया दशमी के अवसर पर विशाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन निकाला

सैलाना। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजया दशमी के अवसर पर नगर में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथसंचलन के पहले स्वयंसेवको द्वारा सागर वाटीका में शस्त्र पूजन व बौद्धिक कार्यक्रम में माननीय जिला कार्यवाह संतोष पाटीदार, अध्यक्षता कर रहे खंड संघचालक चौक सिंह निनामा, सत्येंद्र कुशवाह उपस्थित थे।

बोद्धिक के पश्चातपथसंचलन निकला यह नगर के गवली मोहल्ला दिलीप सदर बाजार नेहरू मार्ग सहित प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस सागर वाटीका पहुंचा। पथसंचलन का नगर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस पथ संचलन में एसडीओपी सैलाना निलम बघेल, थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे नगर पटवारी बहादुर सिंह डोडियार सहीत पुलिस बल मुस्तैद रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp