MP Headlines

उपसंचालक कृषि ने दी खंड स्तरीय कृषि अधिकारियों को चेतावनी, शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

रतलाम 21 अक्टूबर 2024/  कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर रतलाम जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज, संरक्षण औषधियां आदि उपलब्ध कराने के लिए उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा अधीनस्थ खंड स्तरीय कृषि अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उपसंचालक द्वारा चेतावनी दी गई है कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं अनुविभाग अधिकारी कृषि द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

उपसंचालक द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि यदि उर्वरक विक्रेताओं या अन्य कृषि आदान संबंधी विक्रेताओं द्वारा निर्धारित से अधिक मूल्य पर विक्रय किया जाता है तो उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करें, दुकानों का सघन रूप से ओचक निरीक्षण करें। भविष्य में विकासखंड से कोई भी शिकायत लिखित अथवा मौखिक प्राप्त होगी तो संबंधित विकासखंड स्तरीय कृषि अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *