इंदौर – भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली ।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया में पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अति.पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह, अति.पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व पुलिस उपायुक्त (मुख्या. /आसू. व सुरक्षा) श्री अंकित सोनी सहित कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व रिज़र्व बल को देश की एकता और अखंडता को इसी प्रकार अक्षुण्ण बनाए रखेंगे और देश मे एकता व सुरक्षा की भावना को बनाये रखने का भरसक प्रयास करेंगे, ऐसी शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने दिलाई शपथ
एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Author: MP Headlines



