सैलाना। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सैलाना गोशाला में गोवर्धन पूजा की गई गायों के गोबर से गोशाला के कर्मचारियों द्वारा गोवर्धन की कृति बनाई गई जिसकी पूजा कर गायों को लापसी और गुड़ खिलाया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथी जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल , विशेष अतिथि पूर्व विधायक संगीता चारेल, मंडी व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने गोमाता की पूजा कर गोशाला के सभी कर्मचारियों का सम्मान करके कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अधिकारी गोवर्धन मालवीय , पशुचिकित्सक सुधा चारेल भक्ति मंडल के रौनक चंडालिया आदिश चोरड़िया ,महिम जैन, उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गोशाला समिति व्यवस्थापक प्रदीप त्रिवेदी ने किया।

Author: MP Headlines



