सैलाना। स्वयंसेवकों की उपस्थिति में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सैलाना नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सैलाना कार्यालय पर स्वयंसेवक एकत्र हुए व विधिवत् रूप से लक्ष्मी जी की स्थापना कर पूजन किया, साथ ही सभी ने एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर नगर संघ चालक विपिन कसेरा व जनजाति विकासमंच से मांगीलाल खराड़ी सहित नगर व खंड टोली के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।


Author: MP Headlines



