सैलाना। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज नगर के प्राचीनतम श्रीलक्ष्मी मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री लक्ष्मी मंदिर को आकर्षित लाइटिंग से सजाया गया, 56 भोग (प्रसादी )के साथ शाम 4:00 बजे श्री महालक्ष्मी जी की महाआरती की गई, तत्पश्चात अन्नकूट भोजन प्रसादी का दौर आरंभ हुआ जो रात्रि तक चलता रहा।

श्री लक्ष्मी मंदिर समिति द्वारा विगत दिनों से अन्नकूट महोत्सव की तैयारी कर रहे थे, वही नगर में अन्नकूट महोत्सव पर महाआरती महाप्रसादी के निमंत्रण पत्र घर-घर वितरण किए गए थे। इस अन्नकुट महोत्सव में नगर की धर्म प्रेमी जनो ने महाआरती, महाप्रसादी में पहुंचकर धर्म लाभ लिया।

श्री सत्यनारायण मंदिर सैलाना पर अन्नकुट महोत्सव 8 नवंबर शुक्रवार को होगा। समिति द्वारा धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है की इस आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के सदस्य द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण आमंत्रण पत्र वितरण किये जा रहे हैं।

Author: MP Headlines



