सैलाना। एसोसिएशन की पूरी कार्यकारणी जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रही है जब से नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ है उसकी सक्रियता और सभी व्यापारियों के सहयोग से एसोसिएशन का आत्मविश्वास बढ़ा हैं इसी तरह एकजुट होकर सभी के सहयोग से हम अपने निर्धारित सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि उपज मंडी व्यापारियों के दिवाली मिलन समारोह में व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने यह बात कही। पहली बार हो रहे मंडी व्यापारी मिलन समारोह में अध्यक्ष ने कहा कि
समारोह का संचालन कर रहे एसोसिएशन के सचिव पंकज सियार ने कार्यकारणी के दो माह के कार्यों का लेखा जोखा रखा और लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को पूर्ण होने की जानकारी के साथ प्रगतिशील कार्यों की जानकारी भी साझा करी।
पहली बार हो रहे इस तरह के दिवाली मिलन समारोह में व्यापारियों ने उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सभी ने एक दूसरे की दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए ऐसे आयोजन के लिए कार्यकारणी सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। समारोह के दौरान व्यापारियों से एसोसिएशन के संचालन के लिए चर्चा की गई जिसमे व्यापारियों की समस्या ओर उनके निदान पर व्यापारियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए इसके बाद एसोसिएशन के वरिष्ठ व्यापारी इंदरमल दसेड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के समापन पर कार्यकारणी सदस्य दीपक कसेरा ने आभार व्यक्त किया। समारोह के पश्चात स्नेहभोज भी रखा गया।

Author: MP Headlines



