सैलाना । सैलाना गोशाला में अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन और मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौमाता का पूजन कर गुड, लापसी खिलाई गई। गोशाला व्यवस्थापक प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष गोपाष्टमी पर गाय की पूजा कर गौशाला की सभी गायों को गुड, लापसी खिलाई जाती है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की। इस अवसर पर ओ पी पुरोहित, गौपालक कारूलाल ग्वाले गौसेवक धूलचंद चौहान भी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



