MP Headlines

कलेक्टर श्री राजेश बाथम से प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की

से प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम से सोमवार को प्रशिक्षु आईएएसआईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। कलेक्टर द्वारा उनके साथ बैठक आयोजित कर जिले के संबंध में जानकारी साझा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवपरियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री रवि गुप्तासहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठकअतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा आदि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बाथम द्वारा रतलाम जिले की विभिन्न विशेषताओं तथा विविधताओं के संबंध में प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिले के उनके भ्रमण में बिंदुवार विभिन्न स्थानों की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु अधिकारी रतलाम जिले में 16 नवंबर तक अध्ययन भ्रमण पर हैइनमें 6 आईएएस अधिकारी तथा पांच आईपीएस अधिकारी एवं एक आईडीएएस अधिकारी जिले के भ्रमण पर आए हैं। आईएएस अधिकारियों में  सय्यद आदिल मोहसिनविपिन दुबेसचिन राहरआयुषी प्रधानसुभांशु कटियार शामिल है। इसी प्रकार आईपीएस अधिकारियों में माधव गुप्तासिमरन सिंहकुहू गर्गअनिकेत कुलकर्णी एवं अजीत सिंह शामिल है। एक अन्य अधिकारी हर्षवर्धन पांडे आईडीएएस केडर के हैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *