महू। 44 वें बाल महोत्सव के अंतर्गत चौथे दिन प्राथमिक स्तर की फैंसी ड्रेस स्पर्धा गुरूतेग बहादुर विद्यालय में एवं माध्यमिक स्तर की रंगोली प्रतियोगिता श्री माहेश्वरी उ.मा. विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक स्तर की ट्रेजर हंट प्रतियोगिता श्री जय गोविन्द गोपीनाथ उ. मा. विद्यालय आयोजित की गई।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
श्री गुरुतेग बहादुर विद्यालय में प्राथमिक स्तर की फैंसी ड्रेस स्पर्धा श्रीमती अंशु जी गुप्ता, श्रीमती अनीता खण्डेलवाल के आतिथ्य एवं श्री हरिजीतसिंह भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस स्पर्धा में 27 विद्यालयों के 27 छात्रों ने लगभग दो घंटे तक विभिन्न पात्रों की भूमिका में मंच पर आकर प्रदर्शन किया एवं देश की ज्वलंत समस्याओं को प्रदर्शित किया। सभी प्रतियोगियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था।

अतिथि श्रीमती अंशु गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतनी छोटी उम्र में मंच पर आकर अपनी प्रस्तुति देने से बच्चों में आत्मविश्वास का संचार होता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस बार इतनी अच्छी प्रस्तुतियाँ दी हैं कि निर्णय लेने में कठिनाई आयेगी।
अतिथि श्रीमती अनीता खण्डेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल महोत्सव समिति इस आयोजन के लिये बधाई की पात्र है। हर वर्ष बच्चों की प्रस्तुतियों का स्तर ऊंचा होता जा रहा है, इसके लिये उनके शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं।
अध्यक्ष भाटिया जी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि बालमहोत्सव का कार्यक्रम पूरे देश में एक मिसाल है। सभी बच्चों द्वारा प्रशंसनीय प्रस्तुति दी गयी हैं। बच्चों को मंच प्रदान करने के लिये बालमहोत्सव समिति धन्यवाद की पात्र है।
प्रारंभ में अतिथियों एवं निर्णायकों द्वारा गुरूनानक जी एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों तथा निर्णायकों का स्वागत उमेश खण्डेलवाल ने किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. चंदा पाठक ने किया।
स्पर्धा की निर्णायक श्रीमती दीपा जी पाठक, श्रीमती रूपल जी मेठी एवं श्रीमती मेघा जी मिश्रा थीं। निर्णायक श्रीमती दीपा जी पाठक ने निर्णय सुनाते हुये कहा कि हार-जीत तो होती ही रहती है। महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने प्रदर्शन को सुधारते रहें ताकि आने वाले समय में हम और भी बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बन सकें। कार्यक्रम का समन्वय श्री कमलेश मिश्रा, श्री राजेश पाटीदार एवं शाकीर खान ने किया।
रांगोली प्रतियोगिता

स्पर्धा में आर्मी पब्लिक स्कूल की अनाया जाखड़ (भ्रूण हत्या) प्रथम, कर्नल एकेडमी की मनस्वी शर्मा (महंगाई) द्वितीय, महू पब्लिक स्कूल की अरोही (जंक फूड) तृतीय स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर की रांगोली प्रतियोगिता श्री माहेश्वरी उ.मा. विद्यालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 55 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगों के माध्यम से रांगोली को उकेरा। यह स्पर्धा श्री कमल जी मुंदड़ा व श्रीमती राजकुमारी जी अग्रवाल के आतिथ्य एवं श्री पवन जी माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी व शिक्षिका भागवंती शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के निर्णयक का दायित्व श्री हर्षिता जी सैनी, श्रीमती सोनाली जी गोयल एवं श्रीमती शिल्पा जी सोडानी ने निभाया। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा अग्रवाल ने किया एवं आभार समिति अध्यक्ष श्री सुरेश खण्डेलवान ने माना। कार्यक्रम का समन्वय श्री विजय कुमार विजयवर्गीय, श्री स्वातिविजयवर्गीय, श्री रविशंकर दुबे, श्री दिनेश जादम एवं श्री अजय यादव ने किया। स्पर्धा में कैलोद पब्लिक की मोनिका एरवाल प्रथम, पेरामउण्ट एकेडमी की जया पथरिया द्वितीय, ऋषिवेली की श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहीं।

बाल महोत्सव के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक स्तर की ट्रेजर स्पर्धा श्री जय गोविन्द गोपीनाथ उ.मा. विघालय में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के 57
विद्यार्थियो ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज भराणी ने किया एवं आभार श्री कमल मूंदड़ा ने माना। कार्यक्रम का समन्वय श्री सुरेश खण्डेलवाल ने किया। स्पर्धा में आर्मी पब्लिक स्कूल प्रथम, पेरामउण्ट एकेडमी द्वितीय, श्री एकेडमी तृतीय स्थान पर रहीं।

Author: MP Headlines



