MP Headlines

उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को रतलाम भ्रमण के दौरान सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा, शिवगढ़ में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण, जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया

संभागायुक्त

संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की

रतलाम 20 नवंबर 2024/ उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने रतलाम भ्रमण के दौरान बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में संभाग आयुक्त ने मंडल रेल प्रबंधक तथा उपस्थित अन्य रेल अधिकारियों के साथ आगामी उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर चर्चा की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत हुएपावर पाइंट प्रजेंटेशन देखा। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथमअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवएसडीएम श्री अनिल भाना भी मौजूद रहे।

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने उज्जैन सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों के लिए बेहतर आवागमन सुविधारेल सुविधाओं के विस्ताररेलवे स्टेशंस के विकासरेल पूलों के निर्माणअंडरपासबाईपास निर्माण आदि कार्यों पर रेल अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। संभाग आयुक्त ने रेल अधिकारियों को उज्जैन सिंहस्थ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा तैयार की गई कार्य योजना से अवगत कराया। निर्धारित रूपरेखा के अनुसार रेलवे अधिकारियों से सहयोग की बात कही।

संभाग आयुक्त ने कहा कि प्रशासन सिंहस्थ 2028 के दौरान उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओंयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रहा है। इसमें रेलवे का सहयोग जहां भी आवश्यक होगा प्राप्त किया जाएगारेलवे को भी जो सहयोग जरूरी होगा प्रशासन प्रदान करेगा। सिंहस्थ को लेकर बेहतर रेल कनेक्टिविटी हेतु समन्वय के साथ काम होगा। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में निर्बाध रेल यातायात के लिए निर्धारित रुपरेखा द्वारा कार्य किया जाएगा। संभाग आयुक्त ने रेल अधिकारियों से उज्जैन आकर संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण की बात भी कहींअतिशीघ्र उज्जैन में संयुक्त बैठक भी आयोजित की जाएगी।

बैठक में रेल पूलों के सुधारउज्जैन में शिप्रा ब्रिज के दोनों और वाल निर्माणमोहनपुरा सैटेलाइट स्टेशन का विकाससड़कों के निर्माणअंडरपास निर्माणसड़कों के चौड़ीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में रतलाम जिले के धौंसवास-बांगरोद बाईपास निर्माणआर.के. नगर-नौगांव बाईपास निर्माण पर चर्चा की गई। इसके अलावा रतलाम जिले में रेल लाइन निर्माण के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा करते हुए रेलवे की अपेक्षा अनुसार संभाग आयुक्त ने रतलाम के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रेल अधिकारियों द्वारा आगामी सिंहस्थ की तैयारी को लेकर रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में बिंदुवार अवगत कराया गया जिसमें नागदा-उज्जैन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माणउज्जैन के मोहनपुरा तथा पंवासा को अस्थाई सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने के अलावा उज्जैन जिले के अन्य स्थानों के विकासउज्जैन में फ्रीगंज से चामुंडा माता मंदिर तक पुराने ब्रिज के समानांतर नवीन ओवर ब्रिज निर्माण तथा नईखेड़ी उज्जैन रेलवे ओवरब्रिज की पूर्णता के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में रतलाम जिले से भी उज्जैन जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं रेल नेटवर्क प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक में संभाग आयुक्त ने रतलाम नीमच रेलवे लाइन गेज कन्वर्जन संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश रतलाम के प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने शिवगढ़ में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया

उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को रतलाम जिले के वन परिक्षेत्र शिवगढ़ में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों तथा सघन वन परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथमजिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तवअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवएसडीएम श्री मनीष जैनजनपद सीईओ श्री गोवर्धन मालवीयश्री संजीव रघुवंशीडॉ. वी. शास्त्री आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ग्राम शिवगढ़ में 859 हेक्टेयर क्षेत्र में सघन वन क्षेत्र निर्मित किया जा रहा है।

संभागायुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण कर हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित वानिकी एवं जल प्रबंधन कार्यों की सराहना कीइसे मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत करने का सुझाव दिया। संभागायुक्त द्वारा वृक्षारोपण करते हुए मंगलम का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के जिला प्रभारी श्री निलेश शुक्ला के साथ श्री सुनील सोनीश्री जयदीपश्री के.वी सोनीश्री संजय चौधरीश्री मयूर त्रिपाठीश्री तरुण त्रिपाठी एवं श्री अनिल तिवारी एवं वन विभाग से एसडीओ श्री एस.आर. नरगेश एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री ए.के. नागोरिया और डिप्टी रेंजर श्री पुष्पेंद्र राठौर भी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावलीसंक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया

उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। बूथ लेवल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम श्री सुनील जायसवालश्री त्रिलोचन गौड आदि उपस्थित थे। संभाग आयुक्त ने आलोट के ग्राम भूतेडा के मिडिल स्कूल में मतदान केंद्र क्रमांक 19 तथा 20 में निरीक्षण किया। जावरा में शासकीय भगतसिंह कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 265 तथा 267 पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं को जोड़नेघटानेसंशोधन की कार्यवाही से अवगत हुए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp