MP Headlines

भोपाल रनिंग ट्रेनों में चोरी करने बाले शातिर बदमाश जीआरपी रानी कमलापति की गिरफ्त में

रनिंग ट्रेनों में चोरी करने बाले शातिर बदमाश जीआरपी रानी कमलापति की गिरफ्त में

रनिग ट्रनो में चोरी करने के लिए AC कोचों में रिजर्वेशन करा कर चलते थे दोनों आरोपी

दिल्ली से इटारसी भोपाल की ट्रेनों में करते थे  अपराध ।

अपराधी  रानीकमलापति पर कर ट्रेन का इन्तजार करते हुए पकडाए –  आरोपियों को न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल

भोपाल : रेल इकाई भोपाल क्षेत्रअंतर्गत प्लेट फॉर्म व् चलित ट्रेनों में यात्रिओं के साथ हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवम पतारसी हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री राहुल कुमार लोढ़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल श्रीमती बिट्टू शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेद्र सिंह सोमवंशी जीआरपी रानी कमलापति के निर्देशन में बड़ी सफलता प्राप्त हुई प्रथक-प्रथक दिनांको में प्रथक-प्रथक फरयादियों के साथ आरोपिओं द्वारा घटना कारित करना पाया गया | आरोपियों के घर दिल्ली से चोरी गया मशरूका बरामद करने में मिली सफलता दो आरोपियो से 5,25,000/- का मशरूका बरामद करने में मिली सफलता ।

आरोपियों से बरामद मशरूका–

(1) अपराध क्रमांक 296/24 धारा 305(सी)BNS में एक सोने की चैन वजनी 18 ग्राम कीमती 95000/रूपये ।

(2), अपराध क्रमांक 364/24 धारा 305(सी) BNS में एक सोने का पेडेंट लगा मंगल सूत्रकी वजनी 17 ग्राम कीमती  160000/रूपये, 18 मोती लगा पेंडल वजनी करीब 5 ग्राम कीमती 60000/, कान के सुई धागे वजनी 6 ग्राम कीमती 50000/ रूपये   कुल कीमती 270000/ का मशरूका जप्त किया गया  |

(3) अपराध क्रमांक 311/24 धारा 305(सी)BNS में एक सोने की चैन वजनी 05 ग्राम कीमती 40000/ रूपये नगद 5000 रूपये कुल कीमती 450000 / रूपये का मशरूका जप्त किया गया  |

(4) अपराध क्रमांक 291/24 धारा 303 (2)BNS में एक सोने का 8 मोती लगा की पेन्दिल  वजनी 10 ग्राम कीमती 85000/रूपये अंगूठी वजनी 2.5  ग्राम कीमती 20000/रूपये  , पायल 70 ग्राम नगद 10000/ रूपये कुल कीमती 115000 / रूपये का मशरूका जप्त किया गया  |

तरीकाबारदात -: स्टेशन पर खडी ट्रेनों और रनिग ट्रनो में सोते हुए यात्रिओं के सामान एवम मोबाइल करते थे चोरी |

आरोपीयों के  नाम पते-: 1. राहुल कुमार जाटव पिता सुरेश कुमार जाटव उम्र40 साल निवासी राजोरी गार्डन गली नंबर 5 मकान नंबर बी77 साउथ दिल्ली हाल च्वला जी का किराये का मकान 4 ,1/2 पुस्ता सोम बाजार गामडी थाना उस्मानपुर जिला उत्तर पूर्व दिल्ली

  1. मुहम्मदशानू पिता मुहम्मद तैयप उम्र39 साल निवासी निवासी राजोरी गार्डन गली नंबर 3 मकान नंबर सी 55 साउथ दिल्ली हाल च्वला जी का किराये का मकान 4 ,1/2 पुस्ता सोम बाजार गामडी थाना उस्मानपुर जिला उत्तर पूर्व दिल्ली

अपराधियों द्वारा घटित अपराध -:

क्रमांक अपराध क्रमांक थाना
1 296/24 धारा 305(सी)BNS जीआरपीरानिकमलापति
2 364/24 धारा 305(सी)BNS जीआरपीरानिकमलापति
3 311/24 धारा 305(सी)BNS जीआरपीरानिकमलापति
4 291/24 धारा 303(2)BNS जीआरपीरानिकमलापति

 

सराहनीय भूमिका :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना जीआरपी रानी कमला पति से उप निरी एम् एस सोमवंशी , सउनि राम दयाल टेकाम, सउनि. केदार शिवहरे, प्र आर 104 नज़र दौलत खान, प्र आर 05 सतोषशुक्ला,आर.326 प्रशात . आर 261 पवन कुमार ,आर 585 राहुल यादव,आर 207 अनुज तोमर  की सराहनीय भूमिका रही |

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp