MP Headlines

उन्हेल पुलिस की चिता पार्टी ने सूरत(गुजरात)के निवासी मानसिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति को किया परिजनों के सुपुर्द

उज्जैन। उज्जैन जिले की उन्हेल पुलिस ने शनिवार को मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अपने परिजनों को सौंप कर सराहनीय कार्य किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 23.11.24 को थाना उन्हेल पुलिस की चिता पार्टी द्वारा एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से कमज़ोर था उसे थाने लाया गया जो हिंदी भाषा सही से नहीं समझ पा रहे थे। जिस पर थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा द्वारा व्यक्ति की सहायता हेतु निर्देशित किया, उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा बताया, कृष्णा के पास से एक कागज का टुकड़ा मिला जिसमें मोबाइल नंबर लिखे थे जिससे पुलिस द्वारा किसी तरह उक्त व्यक्ति की भाषा को समझकर व परिजनों के मोबाईल नंबर प्राप्त कर उनको सूचना दी गई।

मानसिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति कृष्णभाई पिता विजय भाई भगवती वर्मा के परिजनों ने बताया कि वह  सूरत काम ढूंढने आया था व मानसिक रूप से कमजोर होने से कही ओर निकल गया। थाना उन्हेल पुलिस ने कृष्णा को काउंसलिंग कर समझा कर,चाय नाश्ता करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया।  उज्जैन पुलिस की उक्त त्वरित कार्यवाही पर व्यक्ति के परिजनों द्वारा उज्जैन पुलिस का धन्यवाद किया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा, प्र. आर सतेंद्र तिवारी, प्र. आर कालूराम परिहार, आर देवेंद्र, आर हेवेंद्र, आर पवन निनामा व आर पवन वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp