सैलाना। सेवा निवृत्त आई पी एस,लेखक, चिंतक आर सी पंवार बुधवार को सैलाना प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर सैलाना महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में भी शिरकत कर प्राध्यापकों से छात्र हित में अनौपचारिक चर्चा भी करेंगे।
सैलाना प्रेस क्लब संरक्षक वीरेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि नब्बे के दशक में सैलाना में लगभग तीन साल एसडीओ पी रहे पंवार उन दिनों दबंग अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे। सेवानिवृति के पश्चात उन्होंने समाज हित में लेखन कार्य शुरू किया। हाल ही में श्री पंवार की एक पुस्तक आत्म हत्या के कारणों को पड़ताल करती प्रकाशित हुई हैं। जिसका नाम आत्महत्या क्यों ? हैं।
त्रिवेदी ने बताया कि श्री पंवार की अगली पुस्तक अनुसंधान कैसे करे दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में प्रकाशित होगी। उनकी लेखनी समाज और खास तौर पर पुलिस महकमे के लिए काफी लाभदायक होती हैं। वे ट्रेनी ऑफिसरों और कर्मचारियों को व्याख्यान देने भी जाते हैं। सैलाना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के सी जैन ने बताया कि बुधवार को वे सैलाना महाविद्यालय में दोपहर में प्राध्यापकों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और सलाह मशविरा कर इष्टमित्रों से मुलाकात करेंगे।

Author: MP Headlines



