पी आई सी की बैठक का आयोजन

np dhamnod

धामनोद/रतलाम। नगर परिषद धामनोद की प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर की अध्यक्षता में निकाय के सभागृह में किया गया जिसमें निकाय कर्मियों के अर्जित एवं पितृत्व अवकाश की स्वीकृति के साथ आगामी 01 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए मुरम खरीदी ,स्टेशनरी, स्ट्रीट लाइट ,जलप्रदाय सामग्री, सबमर्सिबल पंप रिवाइंडिंग, निकाय के नलकूपों से सबमर्सिबल पंप निकालने तथा पुनः उतारने, स्वच्छता सामग्री, फ्लेक्स, बैनर, होर्डिंग ,वॉल पेंटिंग, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एनजीओ की नियुक्ति, नवीन फागिंग मशीन क्रय किए जाने, टेंट हाउस से सम्बंधित सामग्री लगाए जाने के लिये ईटेण्डर पद्धती से दरें आमंत्रित करने की स्वीकृती साथ निकाय क्षेत्र में चार नवीन आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत कराने व निकाय द्वारा पूर्व में ई-रिक्शा खरीदी हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति तथा कय किये जाने हेतूवित्तीय स्वीकृति सर्वानुमति से प्रदान की गई । इस अवसर पर पीआई सी सदस्य श्रीमती लीलाबाई दुर्गेश पवार , ज्योति ओमप्रकाश पाटीदार ,अल्पना सुरेश ,सीमा सुरेश कटारा, श्री गोविंद परिहार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा गोयल तथा निकाय कर्मचारी उपस्थित थे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp