भोपाल। आज 11 दिसंबर को भोपाल से मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरुआत होगी और इसी कार्यक्रम के साथ लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को उनके बैंक खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों को योजना की 19वीं किस्त के लिए बहनों को आज 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरूआत के साथ ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की गई थी।
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है, इसे पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू किया गया था, पहले 1000 रुपए दिए जाते है लेकिन अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अब तक 18 किस्तें जारी हो चुकी है और अब 19वीं किस्त का इंतजार है।आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है, त्यौहारों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है,लेकिन इस बार 1 दिन की देरी से जारी होगी।

Author: MP Headlines



