रतलाम। भारतीय जनता पार्टी म. प्र. के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर के अनुमोदन रतलाम में एवं जिला रतलाम पर्यवेक्षक सीताराम यादव की सहमति के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने भाजपा जिला निर्धारित मापदंडों के आधार पर सम्पन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरांत मंडल अध्यक्ष घोषित किया हैं।
- पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल, रतलाम शहर विधानसभा – श्री मयूर पुरोहित
- सूरजमल जैन मंडल, रतलाम शहर विधानसभा – श्री निलेश गाँधी
- कुशाभाऊ ठाकरे मंडल, रतलाम शहर विधानसभा – श्री आदित्य डागा
- धराड मंडल, रतलाम ग्रामीण विधानसभा – श्री कमलेश पाटीदार
- चन्द्रशेखर आजाद मंडल, रतलाम ग्रामीण विधानसभा – श्री अशोक धाकड़
- शबरी मंडल, रतलाम ग्रामीण विधानसभा – श्री संजय पाटीदार
- आलोट मंडल, आलोट विधानसभा – श्री दिलीप सिंह डोडिया
- ताल मंडल, आलोट विधानसभा – श्री शुभम राठौड़
- राजमाता सिंधिया मंडल, आलोट विधानसभा – श्री गोपाल डांगी
- जोगणिया माता मंडल, आलोट विधानसभा – श्री हरी सिंह गुर्जर
- जावरा नगर मंडल, जावरा विधानसभा – श्री राजेश शर्मा
- पिपलौदा मंडल, जावरा विधानसभा – श्री दिनेश पाटीदार
- सुखेडा मंडल, जावरा विधानसभा – श्री रितेश जैन
- मिंडलेश्वर महादेव मंडल, जावरा विधानसभा – डॉ. राजेंद्र देवड़ा
- डॉ. लक्ष्मीनारायण मंडल, जावरा विधानसभा – श्री मांगीलाल पांचाल
- सैलाना मंडल, सैलाना विधानसभा – श्री पंकज राठौड़
- सरवन-बेदडा मंडल, सैलाना विधानसभा – श्री भेरु सिंह निनामा
- रावटी मंडल, सैलाना विधानसभा – श्री महेंद्र जाट
- बाजना मंडल, सैलाना विधानसभा – श्री नरेंद्र वसुनिया
- राजापुरा माताजी मंडल, सैलाना विधानसभा – श्री कैलाश झोडिया
- ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर द्वारा ग्राम बोदीना में सार्वजनिक मांगलिक भवन के लिए 25 लाख की घोषणासैलाना/बोदिना। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मथुरा लाल डामर ने ग्राम बोदीना में विधानसभा सत्र के बीच कुछ समय निकालकर बोदिना से सांवलिया जी पदयात्रा में शामिल होकर जनपद पंचायत सदस्य संजय बाफना सरपंच रमेश परिहर व ग्राम वासियों की मांग पर सार्वजनिक मांगलिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा…
- रतलाम निवेश क्षेत्र पर विधायक कमलेश्वर डोडियार के सवाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जवाब पर उठे सवालनिवेश से प्रभावित लोगों को मुआवजा और रोजगार पर स्पष्ट जवाब नहीं सैलाना / भोपाल, 30 जुलाई 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम जिले में हुए औद्योगिक निवेश आयोजनों, एमओयू, निवेश प्रस्तावों और गरीब आदिवासी परिवारों के विस्थापनको लेकर सरकार से विस्तार से जवाब मांगा। मुख्यमंत्री डॉ….
- तालाब कहीं बना नहीं तो कहीं बनते ही पहली बारिश में बह गयाविधानसभा में विधायक डोडियार ने आरईएस द्वारा बनाए सिंचाई तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को किया उजागर भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में झोपड़ी वाले विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले कमलेश्वर डोडियार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए सिंचाई तालाबों में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल…
- दोस्त ने निभाया अपना वादा, अंतिम संस्कार यात्रा में नाचते हुए दोस्त को किया अलविदामन्दसौर। मन्दसौर जिले के ग्राम जवासिया में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से अपने अंतिम समय में भी अजीबोगरीब बातें कहकर अलविदा हो गया, दुनिया से अलविदा हुए दोस्त ने अपने करीबी दोस्त को कागज पर लिखकर कहा कि मैं इस दुनिया में न रहुं तो तुम मेरी अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर मेरी…
- 14 वर्ष के बालक की मृत्यु के मामले में प्रशासन ने किया अवैध क्लिनिक सीलरतलाम 30 जुलाई 2025/ पप्पू पिता हुकिया खराड़ी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सांकड़ की अवैध चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के कारण मृत्यु होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। इस क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना (राजस्व) के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवन के डॉ रविन्द्र डामोर (एम.ओ.) की अध्यक्षता में टीम गठित की गई।…

Author: MP Headlines



