रतलाम। भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल पाई है। तीन दिनों से जेल में बंद विधायक की रिहाई के लिए समर्थकों ने व्दारा जमानत की कार्रवाई की जा रही थी। गुरुवार का दिन पुरा एसडूके इंतजार में ही बीत गया, शुक्रवार भी दिनभर समर्थकों का तांता एसडीएम शहर के कार्यालय के आसपास ही रहा। लेकिन फिर भी शाम तक जमानत नहीं मिल पाई।
विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके साथ बंद अन्य लोगों को जमानत नहीं मिलने पर विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने धोलावाड़ से शहर तक आने वाला पानी रोकने की भी चेतावनी डाली थी। इन चेतावनियों के बीच विधायक की ओर से अधिवक्ता दिनेश अटोलिया और नंदकिशोर कटारिया ने पैरवी की जिसपर एसडीएम न्यायालय ने सभी को जमानत दे दी है।
विधायक और समर्थकों को मिली जमानत
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ भूरालाल (25) पिता हुमजी देवदा निवासी वासी सुंदेल सुंदेल (रावटी), दीपक (25) पिता हीरालाल निनामा निवासी विनोबा नगर, दिनेश (25) पिता रामाजी माल निवासी रामपुरिया, दिलीपसिंह (28) पिता लखनलाल तड़वी निवासी रेहटी (सिहोर), छोटू (18) पिता राधू गरवाल निवासी भीलड़ी (रावटी), सिद्धार्थ (50) पिता स्व. आरएन गुप्ता निवासी भोपाल, ध्यानवीर (41) पिता दर्शनसिंह डामोर निवासी जाम्बूखादन, दिनेश (19) पिता कानजी निवासी बड़ी सरवन, पप्पू (28) पिता कमजी डामोर निवासी अडवानिया, मांगीलाल (45) पिता नेमजी राणा निवासी पांडिचरी, जितेंद्र (28) पिता कोजाराम राणा व गौतमपुरी (34) पिता प्रकाशपुरी दोनों निवासी पाली, करण (20) पिता धरमसिंह कर्मा निवासी सिंगापुरा (सीहोर) को जमानत मिल गई है।
11 दिसम्बर को सुबह ही विधायक अपने समर्थकों के साथ बंजली हवाई पट्टी पहुंचे थे जहां से पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर सर्किल जेल भेज दिया था। जानकारी समर्थकों को लगने पर आदिवासी बंजली हवाई पट्टी के पास पहुंचे थे और धीरे-धीरे रिहाई की मांग को लेकर 4.30 बजे रतलाम-सैलाना रोड के बीच आए थे। पुलिस की सख्ती के सामने सभी रतलाम-बांसवाड़ा मुख्य रोड पर बैठ गए थे और करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन चला था। तीन में डॉक्टर के निलंबन नहीं होने और विधायक की जमानत नहीं होने पर कलेक्ट्रेट व एसपी आफिस के घेराव की चेतनावनी दी थी।
बीते दिनों जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के साथ सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के विवाद में से विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में दिनांक 11 दिसंबर को बिना अनुमति के आंदोलन धरना प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार हुए विधायक कमलेश्वर डोडियार को तीसरे दिन शनिवार को जमानत मिली है। विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के विरोध में 11 दिसंबर को दिनभर रतलाम सैलाना मार्ग पर चक्का जाम रहा जो बुधवार शाम को विधायक को रिहा करने एवं चिकित्सक को तीन दिन में निलंबित करने के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया गया था। वहीं दूसरे दिन जमानत की कार्रवाई के लिए वकीलों द्वारा दस्तावेज तैयार कर अनुविभागी अधिकारी की कोर्ट में प्रस्तुत करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो शहर एसडीएम अनिल भाना के हाई कोर्ट इंदौर में जाने की जानकारी मिली थी जिस कारण विधायक को जमानत नही मिल सकी थी। शुक्रवार को भी यही क्रम चला। शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना देने की चेतावनी दी थी। जिस पर आज जमानत मिल पाई हैं।
- जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, बाल-बाल बचे पटवारी, धाकड़ समाज द्वारा किया विरोध,रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर पथराव किया गया है। इस पत्थरबाजी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के वाहन का कांच फूट गया है। बताया जा रहा है कि, जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुआ हमला पिछले दिनों उनके द्वारा धाकड़ समाज पर टिप्पणी…
- मुख्य डाकघर रतलाम में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे मे रतलाम पुलिस ने किया खुलासारतलाम। रतलाम के थाना स्टेशन रोड अंतर्गत मुख्य डाकघर रतलाम में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे मे रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 28.05.25 को फरियादी कन्नू गेहलोत पिता भुवानजी गेहलोत डाकपाल प्रधान डाकघर रतलाम द्वारा थाना स्टेशन रोड पर सूचना दी गई कि दिनांक 28.08.2025 को…
- रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कवायद: 16 चिकित्सकों की नवनियुक्तिसैलाना /रतलाम,रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शासन ने 16 नवनियुक्त चिकित्सकों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में तैनात किया है। ये चिकित्सक आगामी दिनों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएं शुरू करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंधपत्र चिकित्सकों की नियुक्ति निम्नलिखित स्वास्थ्य…
- *श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे) में उमड़ा आस्था का जनसैलाबश्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे )का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा,अरनिया पीथा मंडी ,जावरा में संपन्न हुआ… रतलाम। मालवा माटी के महान संत श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज 14 अगस्त 2025 को रूपनगर आश्रम(जावरा ) जिला -रतलाम पर प्रातःकाल 6 बजे मंगल आरती के पश्चात ब्रह्मलीन हो…
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर रस्सा कसी का आयोजनसैलाना। सैलाना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2025 को सांदीपनि सीएम राइस स्कूल सैलाना बायपास में रस्सा कसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद्र जी की प्रतिमा पर स्कूल प्राचार्य गिरीश सारस्वत सर द्वारा मालार्पण किया गया। *खेल प्रतियोगिता का आयोजन* कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं के लिए…
- कब्र से मुर्दा गायब, न्यायिक जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग, बाजना कस्बे में चौकाने वाली घटना सामने आईंरतलाम।रतलाम के बाजना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाए गए शव को कब्र को पूरी तरह से खुला पाया गया जिससे शव गायब होने की आशंका हुई। मृतक अंसार पिता मोहम्मद खान को 11 अप्रैल 2025 को दफनाया गया था। गुरुवार शाम को जब समाजजन और…
- ग्राम सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठन: किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, उत्साह का माहौलसैलाना।सैलाना छेत्र के ग्राम सकरावदा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन…
- विभिन्न तकनीकी समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापनरतलाम। वर्तमान समय में सभी शासकीय कार्यों को ऑनलाईन करने के लिये शासन अपना पूरा जोर लगा रहा है चाहे वो किसी भी विभाग की बात की जाये। उसी श्रंखला में राजस्व विभाग भी समय समय पर नये नये सॉफ्टवेयर व एप्प ला रहा है। जो कि बिना किसी पूर्व सूचना के रातों रात लागू…
- भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान : कांग्रेस जिलाध्यक्ष गेहलोतगेहलोत ने कहा भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान हमारे पूर्वजों ने संविधान बनाकर दिया, वोटों की चोरी किसी कीमत पर नही होने देंगे। ब्लाक कांग्रेस की बैठक उत्साह पूर्वक जिला अध्यक्ष गेहलोतका स्वागत किया सैलाना। सैलाना, सरवन, शिवगढ़ ब्लॉक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस महासचिव रतलाम जिला ग्रामीण…
- आई.टी.आई में ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के तहत प्रवेशरतलाम 29 अगस्त/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम प्राचार्य यू.पी. अहिरवार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में आई.टी.आई में रिक्त स्थानों के विरूद्ध 1 सितम्बर 2025 से 10 सितम्बर 2025 तक ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही होगी। आवेदक रिक्त सीटों की जानकारी विभाग के पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर या संस्थाओं के सूचना पटल पर जाकर देख सकते है एवं अपनी पसंदीदा ट्रेड में रिक्त स्थानों…
- खेल दिवस पर महाविद्यालय में हुए अनेक आयोजनहार भी हमें जीतने का सबक देती है – प्राचार्य डॉ. पाटीदार सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन, खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रक्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रीड़ा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद…

Author: MP Headlines



