रतलाम ब्रेकिंग न्यूज: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली जमानत, तीन रात जेल में गुजारने के बाद चौथे दिन मिली जमानत

रतलाम। भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल पाई है। तीन दिनों से जेल में बंद विधायक की रिहाई के लिए समर्थकों ने व्दारा जमानत की कार्रवाई की जा रही थी। गुरुवार का दिन पुरा एसडूके इंतजार में ही बीत गया, शुक्रवार भी दिनभर समर्थकों का तांता एसडीएम शहर के कार्यालय के आसपास ही रहा। लेकिन फिर भी शाम तक जमानत नहीं मिल पाई।

विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके साथ बंद अन्य लोगों को जमानत नहीं मिलने पर विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने धोलावाड़ से शहर तक आने वाला पानी रोकने की भी चेतावनी डाली थी। इन चेतावनियों के बीच विधायक की ओर से अधिवक्ता दिनेश अटोलिया और नंदकिशोर कटारिया ने पैरवी की जिसपर एसडीएम न्यायालय ने सभी को जमानत दे दी है।

विधायक और समर्थकों को मिली जमानत

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ भूरालाल (25) पिता हुमजी देवदा निवासी वासी सुंदेल सुंदेल (रावटी), दीपक (25) पिता हीरालाल निनामा निवासी विनोबा नगर, दिनेश (25) पिता रामाजी माल निवासी रामपुरिया, दिलीपसिंह (28) पिता लखनलाल तड़वी निवासी रेहटी (सिहोर), छोटू (18) पिता राधू गरवाल निवासी भीलड़ी (रावटी), सिद्धार्थ (50) पिता स्व. आरएन गुप्ता निवासी भोपाल, ध्यानवीर (41) पिता दर्शनसिंह डामोर निवासी जाम्बूखादन, दिनेश (19) पिता कानजी निवासी बड़ी सरवन, पप्पू (28) पिता कमजी डामोर निवासी अडवानिया, मांगीलाल (45) पिता नेमजी राणा निवासी पांडिचरी, जितेंद्र (28) पिता कोजाराम राणा व गौतमपुरी (34) पिता प्रकाशपुरी दोनों निवासी पाली, करण (20) पिता धरमसिंह कर्मा निवासी सिंगापुरा (सीहोर) को जमानत मिल गई है।

11 दिसम्बर को सुबह ही विधायक अपने समर्थकों के साथ बंजली हवाई पट्टी पहुंचे थे जहां से पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर सर्किल जेल भेज दिया था। जानकारी समर्थकों को लगने पर आदिवासी बंजली हवाई पट्टी के पास पहुंचे थे और धीरे-धीरे रिहाई की मांग को लेकर 4.30 बजे रतलाम-सैलाना रोड के बीच आए थे। पुलिस की सख्ती के सामने सभी रतलाम-बांसवाड़ा मुख्य रोड पर बैठ गए थे और करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन चला था। तीन में डॉक्टर के निलंबन नहीं होने और विधायक की जमानत नहीं होने पर कलेक्ट्रेट व एसपी आफिस के घेराव की चेतनावनी दी थी।



बीते दिनों जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के साथ सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के विवाद में से विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में दिनांक 11 दिसंबर को बिना अनुमति के आंदोलन धरना प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार हुए विधायक कमलेश्वर डोडियार को तीसरे दिन शनिवार को जमानत मिली है। विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के विरोध में 11 दिसंबर को दिनभर रतलाम सैलाना मार्ग पर चक्का जाम रहा जो बुधवार शाम को विधायक को रिहा करने एवं चिकित्सक को तीन दिन में निलंबित करने के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया गया था।  वहीं दूसरे दिन जमानत की कार्रवाई के लिए वकीलों द्वारा दस्तावेज तैयार कर अनुविभागी अधिकारी की कोर्ट में प्रस्तुत करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो शहर एसडीएम अनिल भाना के हाई कोर्ट इंदौर में जाने की जानकारी मिली थी जिस कारण विधायक को जमानत नही मिल सकी थी। शुक्रवार को भी यही क्रम चला। शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना देने की चेतावनी दी थी। जिस पर आज जमानत मिल पाई हैं।

  • मकर संक्रांति से पहले सैलाना में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
    चाइनीज़ मांझा बेचने वालों पर छापा,
    600 रुपये में मांझा खरीदता बच्चा रंगे हाथ पकड़ा गया तहसीलदार शर्मा ने बच्चों को मोबाइल के माध्यम से समझाया सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर से मकर संक्रांति पर्व से पहले एक बड़ी और महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है। नगर में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा (चाइना डोर) की अवैध बिक्री की लगातार…
  • अब स्व सहायता समूहों की दीदियों के जीवन में भी जलेगा ज्ञान का दीप
    सैलाना। जनपद शिक्षा केंद्र सैलाना में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जनपद पंचायत सैलाना के  पवन  वैष्णव, जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय के जिला समन्वयक ज्ञानेश्वर  परिहार, खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक  नरेंद्र कुमार पासी, विकासखंड साक्षरता समन्वयक डॉ.रवीन्द्र उपाध्याय तथा संकुल सह समन्वय एवं…
  • शासकीय महाविद्यालय सैलाना में 90 विद्यार्थियों का हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण
    विशेषज्ञ डॉ. रिंकू बघेल ने बताए आँखों को स्वस्थ रखने के 6 मूल मंत्र सैलाना। रतलाम जिले में मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय सैलाना में महाविद्यालय की युवा रेड क्रॉस इकाई के तत्वाधान में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को समर्पित एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रिंकू रणदा…
  • विश्व युवा दिवस पर आधार नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
    सैलाना। विश्व युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के दिशानिर्देश व विकासखंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन द्वारा आधार नर्सिंग कॉलेज, सैलाना में एक प्रेरणादायी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक…
  • मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 42वां राज्य सम्मेलन 10 और 11 जनवरी 2026 को बैतूल में संपन्न हुआ
    बैतूल। मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 42वां राज्य सम्मेलन 10 और 11 जनवरी 2026 को बैतूल में संपन्न हुआसम्मेलन के नगर का नाम MPMSRU के संस्थापक सदस्य एवम राज्य उपाध्यक्ष कॉम अश्विनी शर्मा के नाम पर रख गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस सम्मेलन में कॉमरेड प्रमोद प्रधान राष्ट्रीय सचिव सीटू ,…
  • रियूनियन बीएससी 92 – 93 शॉर्ट फिल्म की शूटिंग का कार्य पूर्ण
    सैलाना/रतलाम। व्योम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बीएससी 92-93 बैच के छात्रों को लेकर बन रही लघु फिल्म की अंतिम चरण की शूटिंग का कार्य जैसे ही पूर्ण हुआ सभी सहभागिता कर रहे पूर्व छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। फिल्म से जुड़े कलाकार तथा पूर्व छात्र संगठन के मीडिया प्रभारी डॉ.रवीन्द्र…
  • रतलाम में भारत आदिवासी पार्टी का ऐतिहासिक जिला अधिवेशन संपन्न
    रतलाम । भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का मध्य प्रदेश में पहला जिला अधिवेशन  रतलाम स्थित हीरा पैलेस में भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अधिवेशन आदिवासी समाज की राजनीतिक चेतना, अधिकारों और स्वाभिमान को नई दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध हुआ। इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के जल-जंगल-ज़मीन,…
  • विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम
    सैलाना। स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय सैलाना में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार के नेतृत्व में “रन फार स्वदेशी” की अवधारणा पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा रैली निकाली गई इस रन में विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वदेशी वस्तुओं…
  • सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल, सैलाना में विवेकानंद जयंती पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन
    सैलाना। सैलाना स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को यही संदेश दिया है कि स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन निवास करता है। हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हम जीवन में उन लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकेंगे जो हमने निर्धारित किए हैं। इसी संदेश को प्रसारित  करने के लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती को हम…
  • भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के तत्वावधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
    प्रतियोगिता में ACS रावटी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया सैलाना। सैलाना नगर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के तत्वावधान में  दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  (शनिवार से  रविवार) को स्वर्गीय श्री प्रभुदयाल गेहलोत ओपन स्टेडियम, सैलाना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन NSUI विधानसभा अध्यक्ष…
  • सैलाना के कथावाचक पंडित जितेन्द्र नागर को ज्योतिष विषय और शोध पर मिला ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड
    सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर के रहने वाले पंडित जितेन्द्र नागर को उनके ज्योतिष विषय और शोध पर ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड इन्दोर में  प्राप्त हुआ। नगर के प्रख्यात कथावाचक ज्योतिष आचार्य पंडित नागर को यह अवार्ड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परीशर इंदौर मे पाटन वाले गुरु जी कि स्मृति में विशाल अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन …
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp