MP Headlines

छात्रावास खोलने के लिए ग्रामीणजन की मांग पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भोपाल विधानसभा में लगायी याचिका

सैलाना। विधान सभा के पटल पर  विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ग्रामीणों की मांग पर एक याचिका लगा कर मांग की। याचिका में कहा गया है कि रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम पंचायत लुणी के आस-पास लगभग 20 ग्राम के छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिये ग्राम पंचायत लुणी में स्थित शासकीय स्कूलों में आते है। लेकिन उनके निवास हेतु कोई छात्रावास ग्राम पंचायत लुणी में मौजूद नहीं है। जिसके कारण हमारे बच्चे उच्च स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण आदिवासी समाज में साक्षरता का ग्राफ गिर रहा है।

ग्राम पंचायत लुणी शत प्रतिशत आदिवासी बाहूल्य ग्राम पंचायत है। जिसके कारण क्षेत्र गांव के बच्चे पढ़ लिख नहीं पा रहे है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश की जनहितेषी कल्याणकारी सरकार शासकीय स्कूलों के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास का निर्माण करने में संलग्न है। लेकिन क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुणी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अतः ग्राम पंचायत लुणी  में स्कूली छात्र-छात्राओं की नियमित शिक्षा हेतु छात्रावास निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये जाये।

विधानसभा में याचिका संजय मईडा ग्राम लूणी,नारायण मईडा, गौतम निनामा, भूरालाल मईडा, फणिया निमामा, फतेसिंह मईडा, राजू डोडियार निवासी राधाकुंआ के हस्ताक्षर से लगाई है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp