सैलाना। भागवत कथा जीवन को दशा व दिशा दिखाने की राम बाण ओषधी है कलिकाल मे मनुष्य को इसका श्रवण जरूर करना चाहिए। यह बात भगवताचार्य राज भट्ट कुलदीप गुरु ने कंही। वे बस स्टेंड स्थित भोई मोहल्ले मे पुरणमल किशनलाल परमार परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय भागवत कथा के शुभारम्भ पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे । कथा के शुभारम्भ पर पुरण मल परिवार द्वारा भगवत पौथी की पूजा अर्चना की। कथा प्रतिदिन सायंकालीन 6बजे से रात 10बजे तक चलेंगी।

Author: MP Headlines



