सैलाना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शनिवार को रतलाम बंजली हवाई पट्टी आगमन पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के पाचो मण्डल अध्यक्ष पंकज राठौर, भैरु सिंह निनामा, महेंद्र जाट, कैलाश झोड़ियां, नरेंद्र वसुनिया ने सैलाना क्षेत्र की धरोहर का चित्र भेंट कर आत्मीयता के साथ स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस दौरान सैलाना के भाजपा कार्यकर्ताओं आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Author: MP Headlines



