सैलाना। नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों की भरमार दिखाई दे रही है। मौका मिलते ही इनके द्वारा बच्चों- बड़ो को अपना शिकार बनाया जा रहा है। जनहित मे नगर परिषद को तत्काल अभियान चलाकर नगर को आवारा कुत्तो से मुक्त किए जाने की दरकार है। बीते एक माह से प्रतिदिन आवारा कुत्तों द्वारा आम जन को निशाना बनाया जा रहा है। इससे नगरवासी भयभीत है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ जीतेंद्र कुमार रायकवार द्वारा भी कहा गया है कि आवारा कुत्तों के काटने से 2 -4 केस प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। आज भी वार्ड नंबर 4 से सटे, निवासी मनीष राठौर की 6 वर्षीय बालिका को जिसे आवारा कुत्तों ने नोचा वही गीता भवन गली में भी एक बच्ची को शिकार बनाया। इसके पूर्व भी दो-चार दिन पहले दिलीप मार्ग में ऐसे ही हादसे हो चुके हैं, इन हादसो को देखते हुए नगर परिषद को तत्काल संज्ञान मे लेकर नगरवासियों को भय मुक्त करना चाहिए।
सीएमओ मनोज शर्मा ने कहां है कि शीघ्र ही आवारा कुत्तो की धर पकड़ की जाएंगी। नगर की जनता का कहना है कि नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को भी इस पर गहन मंथन कर समाधान निकालने का प्रयास करें।

Author: MP Headlines



