MP Headlines

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तहत मना राष्ट्रीय गणित दिवस व बांटे पुरस्कार

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तहत आज  राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया व प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गणित के बिना हमारा दैनिक जीवन असंभव सा है।

मुख्य वक्ता गणित के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर किया तथा गणित के  चमत्कारों से भी विद्यार्थियों को अचंभित किया व प्राचीन भारतीय गणितज्ञों के बारे में अपने व्याख्यान में चर्चा की। तत्पश्चात  प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महाविद्यालयीन व जिला स्तर पर  प्रथम स्थान प्राप्त सेजल पाटीदार (निबंध), अर्जुन परमार (प्रश्न मंच) , खुशी प्रजापत (एकल नृत्य) को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ये सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रो आशा राजपुरोहित व आभार डॉक्टर  मोनिका आमरे ने माना। इस अवसर पर प्रो अनुभा कानड़े, डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ बालकृष्ण चौहान, डॉ विजय शर्मा, डॉ हेमलता बामनिया, डॉ मंजुला मंडलोई, प्रो अनुप्रिया करोडे, डॉ कल्पना जयपाल, राजकुमार सिनोरिया एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp