सैलाना। शासकीय सी.एम. राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना में राज्य शासन के निर्देशानुसार करियर मार्गदर्शन शिविर में रतलाम जिले के करियर मार्गदर्शक, उमंग व जीवन कौशल के जिला प्रभारी प्राचार्य योगेश पाल ने करियर से संबंधित विभिन्न विधाओं का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्रदान करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़े, आप सिर्फ शरीर से ही उपस्थित नहीं रहे, आप मन से भी यहां उपस्थित रहे। आपको जीवन में क्या बनना है, यह आपको प्रारंभ से ही सोचना चाहिए और उस तरफ कदम से कदम मिला करके बढ़ाना चाहिए। आपने विभिन्न विषयों की करियर संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने करियर के प्रमुख बिंदुओं पर विद्यार्थियों को सचेत रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता शैलजा दवे ,डॉ .राजेश सोनी, सुमन सिंह राठौड़ इत्यादि ने भी करियर से संबंधित अपने विचार रखें। कार्यक्रम में विद्यालय के 50 छात्रों के साथ ही कन्या विद्यालय सैलाना की 61 छात्राओ ने भी सहभागिता की। संचालन मानसिंह डामोर एवं आभार श्रीमती जय श्री शर्मा ने माना। इस अवसर पर कन्या विधालय की माया मेहता, दिनेश राव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



