लोढा की श्रद्धांजलि सभा मे उनके व्यक्तित्व को बताया बेमिसाल हर वक्ता ने की सराहना
सैलाना। शुक्रवार को स्थानीय सागर वाटिका में प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ व्यवसाई मथुरालाल लोढ़ा बाऊजी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं के समक्ष वक्ताओं ने लोढ़ा के शानदार व्यक्तित्व को तारीफे काबिल बताते हुए कहा कि उनके अवसान से रिक्त स्थान की पूर्ति सैलाना में कोई नहीं कर सकता। दरअसल उनके संपर्क, संबंध हर छोटे,बड़े व्यक्ति से थे। बड़े से बड़े और छोटे से छोटे व्यक्ति से वे बराबरी के सम्मान से पेश आते थे।

दस संस्थाओं को दान राशि भेंट की
श्रद्धांजलि सभा में लोढ़ा परिवार की ओर से दस सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं को कुल लगभग 25 हजार की राशि भेंट की गई। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सभा में उपस्थित हो कर भेंट राशि ग्रहण की।
इन वक्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
श्रद्धांजलि सभा में रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा, सुरज जाट, सैलाना लायंस क्लब अध्यक्ष विजय डोशी, पियूष जैन, असलम खान, बुरहान लुकमानी सहित बड़ी संख्या में वक्ताओं ने उनके शानदार जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका व्यक्तित्व निराला और बेमिसाल था। सभा का संचालन सौरभ रांका ने किया।

Author: MP Headlines



