MP Headlines

विगत दिनों वार्डजनों की शिकायत पर नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रास्ते में फिर हुई तालाबंदी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सैलाना। विगत कई दिनों से चला आ रहा वार्ड जनो की शिकायत के बाद गतदिवस नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 से लगती हुई सरकारी गली पर वर्षों से अवैध रूप से एक परिवार द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसे शुक्रवार को नगर परिषद के सीएमओ मनोज शर्मा ने संज्ञान में लेकर  परिषद टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया था। तदुपरांत उक्त अतिक्रमण कारी ने उक्त रास्ते पर तालाबंदी कर दी।

हिंदू समाज द्वारा सैलाना तहसीलदार कैलाश कन्नौज को सोपा ज्ञापन

विरोध स्वरूप, शनिवार को समस्त हिंदू समाज की ओर से अनुविभागीय अधिकारी सैलाना के नाम तहसीलदार कैलाश कन्नौज को ज्ञापन सौंप कर मांग की एक व्यक्ति विशेष परिवार द्वारा शासकीय मार्ग को बंद कर दिया है। जबकि एक दिन पहले ही प्रशासन ने मौके पर जाकर उस आम रास्ते का गेट हटाकर आम नागरिकों के लिए रास्ता खुलवाया था। उसके कुछ घंटो बाद ही रातों रात उक्त परिवार ने फिर से रास्ते पर लोहे का दरवाजा लगाकर ताला लगा दिया है। जिससे स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है।

आम रास्ता वार्ड क्रमांक 2 से रंगवाडी मोहल्ला के वार्ड क्रमांक 3 और 6 में जाने का एक रास्ता है। यह रास्ता पुष्कर दास मंदिर से होकर विठल्ल माता मंदीर पर जाकर निकलता है। प्रतिदिन इस रास्ते से श्रद्धालु दोनो मंदिर पर दर्शन के लिए आना-जाना करते हैं। मार्ग अवरुद्ध होने से दर्शन करने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। और तो और ताला लगाने के बाद उक्त परिवार द्वारा आम नागरिकों को डराया धमकाया जा रहा है तथा अपना निजी मार्ग बात कर हर एक से लड़ाई झगड़ा कर रहा है। जिससे स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है। उन्होंने यह भी ज्ञापन में दर्शाया कि यदि सार्वजनिक मार्ग प्रशासन नहीं खुलवाया तो सर्व हिंदू समाज आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी। तहसीलदार ने आश्वस्त किया है कि सोमवार को दोनों पक्षों को बिठाकर निराकरण करवा दिया जाएगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *