सैलाना। नववर्ष 2025 में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जय बलवीर व्यायाम शाला भोई मोहल्ला सैलाना के तत्वाधान सैलाना से होरी हनुमान जी पैदल यात्रा नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार को सुबह 10 बजे ओशिन परिसर सैलाना से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई सुखेड़ा पहुंचेगी।जहां श्रीहरि रिसोर्ट बाबू जी की बाड़ी पर रात्रि विश्राम एवं भोजन प्रसादी होगी।
पुनः 2 जनवरी 2025 गुरुवार को सुबह 7 बजे सुखेड़ा से यह यात्रा प्रस्थान करेगी, जो रियावन रानीगाव होती हुई दोपहर 12 बजे होरी हनुमान जी पहुंचेगी। जहां महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया है।

यात्रा में भक्तों को वापस सैलाना लाने के लिये समिति द्वारा व्यवस्था की गई है। यात्रा सयोजक-मंगलेश कसेरा ने नगर सभी भक्तों से निवेदन किया है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस आयोजन को सफल बनाएं एवं धर्म लाभ लेवे इस यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र बाहुबली हनुमान जी का रहेगा।

Author: MP Headlines



