सैलाना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण एवं समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्य प्रदेश @2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में नगर के विक्टोरिया तालाब स्थित मांगलिक भवन में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकसित मध्य प्रदेश @ 2047 की अवधारणा जिले के लिए प्राथमिक विकास क्षेत्र, महिलाओं और वंचित समुदायों की प्राथमिकताएं, कृषि उद्योग और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए गए।

कार्यक्रम में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी बढ़ाने, कृषि उपज मंडी नगरों से बाहर स्थापित करने, खेत पर जाने वाले मार्गों के लिए खनिज विभाग द्वारा बिना रॉयल्टी की मुरम उपलब्ध करवाने, प्रत्येक जिले में कृषि महाविद्यालय स्थापित कर युवाओं को अपने पारिवारिक कृषि से जुड़कर एवं घर के पास ही रोजगार उपलब्ध होने, शासकीय बस परिवहन का संचालन पुनः प्रारंभ करने, महिलाओं की सुरक्षा हेतु नुक्कड़ों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, जनसंख्या नियंत्रण के उपाय करने, जनजातीय विकास हेतु उपाय किए जाने के सुझाव प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मनोज शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद मुकेश पाटीदार, पार्षद कुलदीप कुमावत, विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत, कृषक किशोर पाटीदार (धनदात), किशोर पाटीदार (वरगडिया), युवा नवनीत कुमावत, युवराज ग्वाले, सक्षम बैरागी, देवा बाई, निकाय के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह चौहान, धन्नालाल परमार, शुभांकिनी श्रोत्रिय, धीरज रावत, अभिमन्यु ग्वाले, हुक्मीचंद परिहार, मोनिका भूरिया, नवीन ग्वाले, विजय शर्मा, सुरेश पाटीदार, सीमा चौहान, दीपक गोयर, मांगीलाल कटारा, प्रभाकर जाधव, जितेंद्र राणा एवं निकाय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



