MP Headlines

पीथमपुर धार इंदौर के लाखों लोगों को मरने नहीं देंगे : विधायक कमलेश्वर डोडियार

रतलाम। भोपाल से पीथमपुर लाए यूनियन कार्बाइड के 337 मेट्रिक टन जहरीले केमिकल वाले कचरे के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे साथियों और आमजनों का साथ देने के लिए सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार भी प्रीथमपुर पंहुचे। और वे भी दोपहर बाद करीब 4 बजे से यूनियन कार्बाइड के 337 मेट्रिक टन जहरीले केमिकल वाले कचरे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

‌विधायक डोडियार ने बताया कि यहां प्रीतमपुर में पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला केमिकल वाला कचरा 337 टन कचरा प्रीतमपुर में लाकर रख दिया है। जिसका यहां के लोग पुर जोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। यहां प्रीतमपुर की आबादी करीबन 5 लाख से ज्यादा है और पास ही इंदौर की आबादी 35 लाख से ज्यादा है। इसके साथ ही धार व आसपास के ग्रामीण इलाके भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। लोग किडनी की बीमारी व कैंसर की बीमारी से प्रभावित होंगे। 1984 में भोपाल में भी यूनियन कार्बाइड की जहरीली गैस लीक होने से हजारों लोगों की मौत हो गई थी यहां पिछले कई दिनों से हमारा नंदन आंदोलन चल रहा है। मैं भी विधायक होने के नाते यहां आया हूं। हमारी मांग है कि जब तक यह जहरीला कचरा यहां से वापस ले जाया नहीं जाता तब तक जन आंदोलन किया जाएगा और कल पीतमपुर बंद का भी आह्वान किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि मध्य प्रदेश में ऐसी जगह सरकार ढूंढे जहां वन्य प्राणी ना हो बंजर जमीन हो और लोगों की आबादी वह बसावट भी ना हो। वहीं सरकार से आग्रह है कि कचरा अमेरिका की कंपनी ने पैदा किया है तो इस कचरे को अमेरिका में ले जाकर ही जलाया जाना चाहिए

बता दें कि यह जहरीला कचरा 5,000 से अधिक मौतों का कारण बन चुका है। इस कचरे में प्लांट की मिट्टी, रिएक्टर के अवशेष, कीटनाशक अवशेष, नेफ्थॉल (जिससे गैस रिसाव हुआ था, सेमी-प्रोसेस पेस्टिसाइड्स और अन्य खतरनाक अपशिष्ट शामिल हैं। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश पर इस कचरे को भोपाल से पीथमपुर भेजा गया है। हालांकि, इस खतरनाक अपशिष्ट को लेकर पीथमपुर के स्थानीय निवासियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे महाराणा प्रताप बस स्टेशन पर विरोध में एक रैली का आयोजन किया गया है। वहीं, शुक्रवार को पीथमपुर बंद करने का आह्वान किया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है। कंटेनरों को पीथमपुर पहुंचाने के दौरान 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले और कानून व्यवस्था में बाधा न आए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *