सैलाना। श्री कृष्ण गोपाल गौशाला बोदिना मे आज से संगीतमय श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ आज से हुआ। भगवताचार्य पंडित ललित शास्त्री सांगाखेड़ा (ताल ) प्रतिदिन 11से 4बजे तक कथा का रसपान कराएंगे।
उल्लेखनीय हैकि गौशाला जीर्णोद्धार निमित्त उक्त कथा निरंतर 17 वर्षो से आयोजित की जा रही है जो 7 जनवरी से शुरू होकर मकरसंक्रांति को यज्ञ हवन व गोपूजन के साथ पूर्णाहुति होती है। गौशाला समिति कोषाध्यक्ष समरथ मल मेहता ने बताया की पंडित ललित शास्त्री द्वारा गौशाला जीर्णोद्धार निमित्त द्वारा वर्ष 2008 मे निःशुल्क कथा का लिया गया संकल्प अनवरत चल रहा है जिससे गौशाला मे आयोजित भागवत कथा से एकत्रित राशि का गौशाला जीर्णोद्धार कर सर्व सुविधायुक्त निर्माण मे खर्च किया जा रहा है। वर्ष 2025 के कथा आयोजक उंकारलाल, शंभूलाल, जगदीश, नानालाल, मुकेश पाटीदार (कांग )परिवार व सकल पंच बोदिना ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
- विभिन्न तकनीकी समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
- भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान : कांग्रेस जिलाध्यक्ष गेहलोत
- आई.टी.आई में ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के तहत प्रवेश
- खेल दिवस पर महाविद्यालय में हुए अनेक आयोजन
- श्री चैतन्य औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला उज्जैन की वार्षिक बैठक व चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पुनः निर्विरोध मनोनीत

Author: MP Headlines



