रतलाम 06 जनवरी 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा जिले के निम्न उपखण्डों रतलाम, सैलाना तथा पिपलौदा) में निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 3005 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
चयन परीक्षा के संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodayagov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा,02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामदरतलाम। जिले के थाना रावटी पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का बुधवार को खुलासा किया है। रावटी पुलिस व्दारा लुट की घटना को अंजाम देने वाले 02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामद की है। जानकारी के अनुसार रावटी थाना अंतर्गत ग्राम रानीसिंग में दिनांक…
- तीन दिवसीय युवा उत्सव, प्रतिभा प्रदर्शन का उत्तम अवसर है- प्राचार्य डॉ पाटीदारसैलाना। युवा उत्सव महाविद्यालयीन जीवन में विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा को निखारने और उसका प्रदर्शन करने का उत्तम अवसर है, इस अवसर का लाभ उठाकर विद्यार्थियों को प्रत्येक विधा में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करना चाहिए। उक्त उद्बोधन प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने तीन दिवसीय युवा उत्सव 2025 – 26 के अवसर पर अपने…
- दीपावली त्यौहार पर नापतौल विभाग द्वारा दुकानों पर अपराध प्रकरण पंजीबद्धरतलाम 15 अक्टूबर/कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और नियंत्रक नापतौल म. प्र. भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु मिठाई, नमकीन, बर्तन, पैन्ट एवं सर्राफा व्यापारियों के नापतौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं के निरीक्षण हेतु दिये गये निर्देश के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण रतलाम द्वारा पाक्षिक विशेष जाँच अभियान चलाकर उपरोक्त…
- “बीज केवल खेती नहीं, जीवन की परंपरा है।”- धर्मेंद्र सिंह चुंडावतवाग्धारा संस्था के तत्वाधान में ग्रामीणों ने मनाया रबी बीज उत्सव सैलाना। सकरावदा समीप स्थित ग्राम आमलिया पाड़ा बीड में 14 अक्टूबर को वाग्धारा संस्था के तत्वावधान में रबी बीज उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें वाग्धारा टीम के माही मध्यप्रदेश यूनिट लीडर धर्मेंद्र सिंह चुंडावत ने कहा कि “बीज केवल खेती नहीं, जीवन की…
- जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षणरतलाम 15 अक्टूबर /रतलाम जिले में सीपीआर जागरूकता सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के निर्देश पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण-टी सी सी ऑपरेशन थिएटर में डॉ महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ द्वारा दिया गया। जिसमें सीपीआर से संबंधित जानकारियां…

Author: MP Headlines



