रतलाम 06 जनवरी 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा जिले के निम्न उपखण्डों रतलाम, सैलाना तथा पिपलौदा) में निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 3005 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
चयन परीक्षा के संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodayagov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- केदारेश्वर महादेव झरना बाबा भोलेनाथ के रुद्र रूप में फिर प्रकटसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। झमाझम बारिश के चलते सैलाना नगर के 4 किलोमीटर दूर दोनों प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव झरना एक बार फिर अपने पूरे रौद्र रूप में दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह झरना मानो स्वयं बाबा भोलेनाथ के रुद्र रूप…
- सैलाना एसडीएम ने पेट्रोल पंपों पर उत्पाद की गुणवत्ता का किया निरीक्षणवर्षा काल मे पेट्रोल-डीजल स्टाक टैंक के अंदर पानी नहीं जाने दें सैलाना।रतलाम जिले के सैलाना नगर में एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार कैलाश कन्नौज और खाद्य अधिकारी आकाश गौड ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंपों पर उत्पाद की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच की। निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशएसडीएम…
- दीक्षारंभ के साथ महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआतसैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में जुलाई माह के प्रथम दिवस दीक्षारंभ समारोह के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई लाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने नवागत विद्यार्थियों को महाविद्यालय और उसमें उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया…
- सैलाना में अतिवृष्टि और कड़वे पानी की बरसात के कारण अनेक खेतों की फसले बिगड़ी, किसानों ने की मुआवजे की मांगसैलाना। अतिवृष्टि व बीच में खराब पानी बरसने के कारण सैलाना में कई काश्तकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अनेक खेतों में बोए गए बीजों का अंकुरण ही अब तक नहीं हुआ। ऐसे कई काश्तकारो ने मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज से पीड़ित होकर प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई। इस मर्तबा समय…
- सैलाना की छात्राओं ने अमरकंटक ट्रैकिंग कैंप में किया अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शनसैलाना। सैलाना नगर के पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की दो छात्राएं, गुडरखेड़ा निवासी सोनिया पवन प्रजापत और बोदिना निवासी राजकुमारी बागदीराम गरवडा ने 17 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित अमरकंटक(नेशनल ) ट्रैकिंग कैंप में भाग लिया। कैंप का आयोजन मध्यप्रदेश 21 बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल…

Author: MP Headlines



