सैलाना। स्वर्गीय दिलीप गोयर की स्मृति में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का आयोजन हुआ। दिलीप ट्रॉफी विजेता पिपलोदा क्रिकेट क्लब रहा उपविजेता न्यू स्पोर्ट्स क्लब सैलाना रहा। मुख्य अतिथि महेंद्र शुक्ला विशेष अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा अनुकूल सोनी, पार्षद प्रतिनिधि किशोर कसेरा, मनोज यादव, असलम पठान डॉ.राहुल यादव, रवि ग्वाले रहे।
प्रथम पुरस्कार 11, 111 एवं शील्ड पिपलोदा क्रिकेट क्लब कप्तान वसीम को पुरस्कृत किया। द्वितीय पुरस्कार5,555 एवं शील्ड जी न्यू स्पोर्ट्स सैलाना कप्तान कुलदीप सिराणा (बबल )को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ़ द सीरीज संजय चौहान रहे!मैन ऑफ़ द मैच पिपलोदा के भूरु राठौर रहे। आयोजक समिति दीपक गोयर, मित्र मंडल की भूमिका सहारनिय रही।

Author: MP Headlines



