MP Headlines

रतलाम स्थापना महोत्सव : 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति नेहरू स्टेडियम में करेंगी शस्त्रकला का प्रदर्शन

-2 फरवरी को ऐतिहासिक होने वाले कार्यक्रम के लिए मातृशक्ति ले रही प्रशिक्षण

रतलाम। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजनों की तैयारी पूरजोर तरीके से की जा रही है। आयोजन में पहली बार रतलाम की धरती पर नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति 2 फरवरी-2025 को नेहरू स्टेडियम में शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन करेंगी। इसी को लेकर रतलाम में विभिन्न स्थानों पर महिलाएं, युवतियां सहित बालिकाएं शस्त्र कौशल के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति के लिए शहर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो माताएं और बहने 2 फरवरी-2025 को ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शस्त्रकला का कौशल प्रदर्शित करना चाहती हैं, उसके लिए व्यायामशाला संचालक सहित विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में जवाहर व्यायाम शाला, गढ़ कैलाश, ब्राह्मणों का वास स्थित शंकरजी का मंदिर, हनुमान बाग, डोंगरेनगर में दो स्थानों पर, कालिका माता मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर, अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, दिलीप नगर, शिवनगर में प्रतिदिन महिलाओं और युवतियों सहित बालिकाओं को शस्त्रकौशल में निपूर्ण करने के लिए प्रशिक्षणकर्ता प्रशिक्षण दे रहे हैं।

रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने माताओं और बहनों से अपने-अपने घर के समीपस्थ स्थानों पर दिए जा रहे शस्त्र प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की है। प्रशिक्षण के लिए माताएं और बहनें रामबाबू शर्मा, जनक नागल, गोपाल शर्मा, नरेंद्र श्रेष्ठ से संपर्क कर सकती हैं।

तीन दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर

रतलाम स्थापना महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया महोत्सव की शुरूआत 1 फरवरी 2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 7 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा। 2 फरवरी को वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन दोपहर 2 बजे पोलोग्राउंड नेहरु स्टेडियम में होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

  • रतलाम जिला के ग्राम पंचायत इटावा खुर्द सरपंच के 20,000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैप
    रतलाम । दिनांक 15/04/25 को आवेदक विनोद डाबी निवासी ग्राम बिंजाखेड़ी तहसील व जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए आवेदक,…
  • सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इडी द्वारा प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
    प्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और तानाशाही ताकते दबे कदमों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। रतलाम।/सैलाना। सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्षों पुराने प्रकरण के आधार पर बिना सक्षम प्रमाण के प्रकरण दर्ज करने…
  • केवल एक ही सपना है भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए : श्री बागेश्वर जी शास्त्री
    रतलाम। रतलाम में डीपी ज्वैलर्स के आग्रह पर पधारे श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र जी शास्त्री महाराज ने बंजली स्थित दयाल वाटिका में हजारो भक्तों को संबोधित किया। वही भक्तों को रतलाम में कथा और दिव्य दरबार लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रतलाम के लोग तैयार हो क्या तुम हमारा साथ…
  • श्री साई मंदिर पर 27वां स्थापना दिवस मनाया गया
    सैलाना। नगर सैलाना के एमपीईबी परिसर में स्थित श्री साई मंदिर में 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में अभिषेक, हवन, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कमलेश कसेरा यूनिवर्सल, मुकेश जाट, नवीन राठौर, ओमप्रकाश टेलर मकवाना, भरत दायमा, गोवर्धनलाल बिलवान, दशरथ  बैरागी,…
  • नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग अंग्रेजी स्पोकन वर्ग15 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संचालित
    सैलाना। रतनपुरी ग्राम भारतीय शिक्षा समिति जिला रतलाम द्वारा संचालित नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग अंग्रेजी स्पोकन वर्ग जो दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संचालित हो रहा है। उसके द्वितीय दिवस का वंदना सत्र  संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव (आगर,मालवा) सदस्य…
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *