-2 फरवरी को ऐतिहासिक होने वाले कार्यक्रम के लिए मातृशक्ति ले रही प्रशिक्षण
रतलाम। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजनों की तैयारी पूरजोर तरीके से की जा रही है। आयोजन में पहली बार रतलाम की धरती पर नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति 2 फरवरी-2025 को नेहरू स्टेडियम में शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन करेंगी। इसी को लेकर रतलाम में विभिन्न स्थानों पर महिलाएं, युवतियां सहित बालिकाएं शस्त्र कौशल के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति के लिए शहर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो माताएं और बहने 2 फरवरी-2025 को ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शस्त्रकला का कौशल प्रदर्शित करना चाहती हैं, उसके लिए व्यायामशाला संचालक सहित विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में जवाहर व्यायाम शाला, गढ़ कैलाश, ब्राह्मणों का वास स्थित शंकरजी का मंदिर, हनुमान बाग, डोंगरेनगर में दो स्थानों पर, कालिका माता मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर, अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, दिलीप नगर, शिवनगर में प्रतिदिन महिलाओं और युवतियों सहित बालिकाओं को शस्त्रकौशल में निपूर्ण करने के लिए प्रशिक्षणकर्ता प्रशिक्षण दे रहे हैं।
रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने माताओं और बहनों से अपने-अपने घर के समीपस्थ स्थानों पर दिए जा रहे शस्त्र प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की है। प्रशिक्षण के लिए माताएं और बहनें रामबाबू शर्मा, जनक नागल, गोपाल शर्मा, नरेंद्र श्रेष्ठ से संपर्क कर सकती हैं।
तीन दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया महोत्सव की शुरूआत 1 फरवरी 2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 7 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा। 2 फरवरी को वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन दोपहर 2 बजे पोलोग्राउंड नेहरु स्टेडियम में होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
- देव दीवाली पर बालाजी को छप्पन भोग
सैलाना। कर्तिक पूर्णिमा (देव दीवाली )पर गांव करिया मे बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। बालाजी भक्त परिवार द्वारा हनुमान सागर तालाब स्थित बालाजी मंदिर पर बुधवार को विशेष पूजा अर्चन के बाद महा आरती व छप्पन भोग के दौरान बड़ी संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे। बालाजी सेवा समिति द्वारा धार्मिक अनुष्ठान मे सम्मलित… - जनजाति गौरव दिवस को मनाने की कार्य योजना को लेकर बैठक
सैलाना। जनजाति गौरव दिवस को मनाने के परिप्रेक्ष्य मे जिला विकास मंच के तत्वाधान में सैलाना विकास खंड स्तरीय पटेल, कोटवाल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे 15नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाने की कार्य योजना बनाई गई। बैठक के दौरान कैलाश भगत ने… - दिव्यांग बच्चों के लिए स्क्रीनिंग शिविररतलाम, 6 नवम्बर। शासन के निर्देशानुसार जिले में जन्मे 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु जनपद स्तर पर क्लस्टरवार एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों का अभिलेख संधारित करते हुए खण्ड स्तर/जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा…
- केदारेश्वर मेले में मेले को देखने उमड़ा जनसेलाभः भक्तों ने कार्तिक स्नान कर भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
सैलाना। सैलाना(अड़वानीया) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अड़वानीया द्वारा अड़वानिया-शिवगढ़ स्थित श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को मेले का आयोजन किया गया। यहां एक वर्ष में दो बार वैशाख पूर्णिमा तथा कार्तिक पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता है। श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर पर… - भाजपा सैलाना शिवगढ़ मंडल की मतदाता विशेष गहन पुनिरीक्षण (SIR) के संबंध में बुथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला संपन्न
सैलाना। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनिरीक्षण (SIR) अभियान के तहत रतलाम जिले कि सैलाना विधानसभा के अंतर्गत भाजपा सैलाना शिवगढ़ मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता की कार्यशाला मांगलिक भवन मोती बंगला सैलाना पर विशेष गहन पुनिरीक्षण प्रभारी सैलाना विधानसभा संजय टाक की उपस्थिति में आयोजित हुई।…
Author: MP Headlines

















