सैलाना। गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर के गणमान्य नगर, शासकीय विभाग के प्रमुखो की बैठक ली।
बैठक में गणतंत्र दिवस पर्व के कार्यक्रम स्थल, प्रभात फेरी, शासकीय कार्यालयों में भी तिरंगा ध्वज फहराना सभी शासकीय कार्यालयों में 26 जनवरी के एक दिन पूर्व कार्यालयो को विद्युत सज्जा से सभी विभागों को सजाना, स्कुल मे मिठाई वितरण, वही गणतंत्र दिवस पर (26 जनवरी) पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम नगर के ही शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कूल में किया जाएगा। एसडीएम मनीष कुमार जैन ने सभी विभागों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी।

इस दौरान एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कैलाश कन्नौज, मंडी सचिव आर वसुनिया, नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर सुन्दर खन्ना सहीत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 235 करोड़ रुपये की होगी राशि अंतरितमुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि भोपाल 3 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह की भी गरिमामय…
- दीक्षारंभ समारोह: “भारत की परंपरा, संस्कृति और ज्ञान का दीपक” में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागतसैलाना । शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दीक्षारंभ समारोह के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉ सौरभ ई लाल ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वागत पश्चात उनको महाविद्यालय परिवार से परिचित करवाया गया एवं प्रत्येक प्राध्यापक ने अपने दायित्वों के बारे में विद्यार्थियों से…
- मानसधाम पर आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि पर हवन का आयोजनसैलाना/ ज्योतिष शिक्षण जनकल्याण समिति व वैदिक जाग्रति पीठ सर्वजन हिताय व सर्वजन कल्याणार्थ द्वारा आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर मानसधाम, श्रीमहाँकाल मंदिर के सामने, शक्ति नगर, रतलाम में हवन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक होगा।आषाढ़…
- गिरते पानी में दो गौवंश को दी गई समाधि, हिंदू संगठनों ने निभाई धर्मपरंपरासैलाना / धामनोद। धर्म नगरी धामनोद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा और धर्म के प्रतीक दो दिवंगत गौवंश को गिरते पानी के बीच विधिपूर्वक समाधि दी। यह पहल न केवल धार्मिक भावना को दर्शाती है बल्कि गौसंरक्षण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता भी दिखाती है। बुधवार रात्रि लगभग 2:30 बजे धामनोद पुलिस चौकी…
- तहसीलदार ने नालियों का अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी का किया प्रबंधनसैलाना। तेज वर्षा से बुधवार को निचली बस्तियो मे पानी जमा होने लगा। स्थानीय रहवासी पानी निकासी का प्रबंधन करते देखे गये। उधर भीलों की खेड़ी में नालियों पर अतिक्रमण होने से जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी। यह सूचना मिलते ही तहसीलदार कैलाश कन्नौज व राजस्व निरीक्षक केशर सिंह गोयल टीम के साथ के…

Author: MP Headlines



