MP Headlines

यश बारिया ने भारतीय टीम की ओर से मेजवानी कर टीम को गोल्ड मेडल लेकर जीत दिलाई

सैलाना। आदिवासी एकता परिषद, अखिल भारतीय भील समाज, जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी छात्र संगठन, महाराणा पूंजा भुल जन कल्याण संगठन, वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में भील समाज ने रतलाम में साउथ एशिया कप चैंपियनशिप जूनियर, सीनियर महिला, पुरुष रंगशाला स्पोर्ट स्टेडियम पोखरा (नेपाल) टेनिस बॉल क्रिकेट 2024 -2025 में हाल ही में 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक संपन्न हुई।

आदिवासी एकता परिषद के (पूर्व प्रांतीय महासचिव मध्य प्रदेश )स्वर्गीय राजेंद्र बारिया के सुपुत्र यश बारिया ने भारतीय टीम की ओर से मेजवानी कर टीम को जीत दिलाई ओर   गोल्ड मेडल जीता जिसका पुष्पमाला एवं मिठाई खिलाकर भव्य अभिनंदन स्वागत किया गया।

पूरे आदिवासी समाज के समाज जनों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं व बधाइयां दी । इस अवसर पर अशोक बारिया, बद्रीलाल कटारिया, राहुल डामर ,कालू परमार, शुभम बारिया, राधा बारिया, कपिल बारिया, निता डामोर, रितु परमार, जय मंडवार, पारस महावर, प्रिंस यादव, आयश वर्मा ,विनय डामोर ,भावेश मालवीय, कल्पेश मिश्रा, प्रियांशु गोस्वामी, प्रियांशी परमार ,पक्ष परमार, सुबह से भी सूरत लाल डामर आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

  • विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उठाई रतलाम को संभाग बनाने की मांग
    सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधान सभा में रतलाम को सम्भग बनाने की मांग रखी है। रतलाम को संभाग बनाने की मांग पर उनका तर्क है कि इससे रतलाम सहित नीमच, मंदसौर, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों के लोगों को प्रशासनिक सुविधा बढ़ेगी, जिलों में विकास को गति मिलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिला…
  • विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
    पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश सैलाना। जिला विधिक सेवा प्राधीकरण रतलाम के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर सैलाना में तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण का सैलाना क्षैत्र के डॉ. अनुज पालीवाल सरवन,चंदा अडभुते, सी.एच.ओ. परनाला, ज्योति पाटीदार…
  • विधायक ने सर्वे, नक्शे और सीमाओं की त्रुटि सुधार के लिए अभियान की माँग उठाई
    रतलाम। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन पर विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में राजस्व मंत्री से एक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा गया, जिसमें उन्होंने यह जानकारी मांगी कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र में अब तक कितने गांवों का डिजिटल भूमि रिकॉर्ड का कार्य पूर्ण हुआ है? कितने गांवों का रिकॉर्ड अद्यतन नहीं…
  • विधायक की मांग पर जनजातीय विभाग के स्कूल भवनों का निरीक्षण करने के निर्देश
    सैलाना। सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार की मांग पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने उपयंत्री को सैलाना विधानसभा क्षेत्र के शासकीय विद्यालय भवनों का निरीक्षण करने और जर्जर भवनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुख्य बिंदु: – निरीक्षण: सैलाना विधानसभा क्षेत्र के शासकीय विद्यालय भवनों का तत्काल निरीक्षण…
  • भाट खेड़ा में सप्त दिवसीय भागवत कथा का आयोजन संपन्न, विशाल शोभायात्रा निकाली
    रतलाम। कालुखेड़ा के समीपस्थ स्थित ग्राम भाटखेड़ा में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा परम पूज्य पंडित जी राजेंद्र जोशी करनाखेड़ी वाले के मुखारविंद से गुरुवार को संपन्न हुई जिसमें सभी ग्राम वासियों ने मिलजुल कर हिस्सा लिया। सप्त दिवसीय भागवत कथा समापन के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई । जो ग्राम के…
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp