सैलाना। सच्चे भाव से की गईं भक्ति निश्चित फलीभुत होती है गरीब सुदामा के निश्छल प्रेम के आगे जगत के पालनहारी को पसीजते देखा गया है,अ जिसने इतिहास मे मित्रता को परिभाषित किया है। वही आज समाज मे दिखावे को महत्व दिया जा रहा है जांचे परखे बिना हो रहे नाते रिश्ते अल्प समय में ही टूटते देखे जा रहे है, जो चिंतनीय है। जंहा छल रहित प्रेम व मर्यादा का पालन होता है उस परिवार का बंधन अटूट रहता है ।

यह बात भगवताचार्य पंडित ललित शास्त्री सांगाखेड़ा ने कंही। वे गांव बोदीना मे गौशाला जीर्णोद्धार निमित्त उंकारलाल, शंभूलाल, जगदीश, नानालाल, मुकेश पाटीदार (कांग) परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के श्री कृष्ण -सुदामा प्रसंग के दौरान श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। कथा के दौरान सैलाना, करिया,आम्बा सहित आस पास क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म लाभ लेरहे है।

Author: MP Headlines



