रतलाम/सैलाना। अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या योजना पर ध्यान देना बहु उपयोगी है। सैलाना डाक विभाग के अनु. डाकपाल रमेश बसेर ने चौथे स्तंभ को जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना बेटी के भविष्य के लिए काफ़ी उपयोगी है। इस योजना में 250 रु से खाता खुलवा सकते है। इस योजना में 0 से ले केर 10 वर्ष की बालिकाओ के लिए है, जिसमें 8.2 की दर से ब्याज मिलता हैं। सैलाना डाक विभाग के अनु. डाकपाल रमेशचंद्र बसेर ने बताया सैलाना डाक कार्यालय में संपर्क कर योजनाओ से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Author: MP Headlines



